पद्मावत: विरोध की आग में झुलसे अजय देवगन...

By: Geeta Fri, 26 Jan 2018 5:20:36

पद्मावत: विरोध की आग में झुलसे अजय देवगन...

बॉलीवुड में सिंघम के नाम से ख्यात अभिनेता अजय देवगन न चाहते हुए भी ‘पद्मावत’ के विरोध का शिकार हो गए हैं। हालांकि उनका इस फिल्म से सीधा कोई रिश्ता नहीं है। ज्ञातव्य है कि अजय देवगन के उत्तर प्रदेश के कई शहरों में सिनेमाघर हैं, जिनमें बॉलीवुड फिल्म पद्मावत का प्रदर्शन किया जा रहा है।

मिड डे के अनुसार हापुड जिसे के पिलखुआ स्थित थियेटर में करणी सेना के लोगों ने मंगलवार को तोडफ़ोड़ की। सिनेमाघर के मैनेजर ने बताया कि पद्मावत के टिकटों की बुकिंग के दौरान प्रदर्शनकारियों ने हुडदंग मचाया और टिकट विंडो पर टिकटों की बिक्री नहीं होने दी। हुडदंगियों ने विंडों के कांच आदि तोड़ दिए। वह थियेटर के मालिक से मिलना चाहते थे।

समाचारों के अनुसार अजय देवगन ने इस पूरे मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है। अजय देवगन निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ 90 के दशक में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ कर चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com