बॉलीवुड पतियों को लेकर अजय देवगन का चौकाने वाला खुलासा, सुन काजोल ने दिया SHOCKING रिएक्शन #VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Nov 2018 5:11:02

बॉलीवुड पतियों को लेकर अजय देवगन का चौकाने वाला खुलासा, सुन काजोल ने दिया SHOCKING रिएक्शन #VIDEO

बॉलीवुड के मशहूर चैट शो 'कॉफ़ी विद करण सीजन 6' में पहली बार अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) एक साथ अपनी पर्सनल लाइफ से पर्दे उठाते नजर आने वाले हैं। जिसकी कुछ झलकियां स्टार वर्ल्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन वीडियोज में काजोल जहां अपने चिर परिचित अंदाज में कई सारी बातें करती नजर आ रही हैं वहीं अजय हमेशा से अलग पहली बार काजोल की टांग खींचते दिख रहे हैं। बॉलीवुड की सबसे सफल शादीशुदा जोड़ी इस चैट शो के दौरान एक दूसरे के कई राज खोलती नजर आती है। वहीं रैपिड फायर राउंड के दौरान अजय देवगन कुछ ऐसा कह देते है कि करण और काजोल दोनों हैरान रह जाते है। रैपिड फायर राउंड के दौरान करण जौहर अजय देवगन से पूछते है कि की, कोई ऐसा झूट जो हर फिल्म इंडस्ट्री का एक्टर कहता है? इसपर अजय देवगन कहते है कि, “मैं अपनी बीवी से प्यार करता हूं।” अजय के इस जवाब को देख पत्नी काजोल आग बबूला हो गई। जिसको देख अजय कहते है कि, “मैं दूसरों की बात कर रहा हूं।”

अजय देवगन डेली रुटीन में काजोल की आदतों पर चर्चा करते हुए कहते हैं, 'मुझे समझ नहीं आता कि बुढ़ापे में यह ऐसा कर कैसे लेती हैं।' इस बात को सुनकर काजोल भी कहां चुप रहने वाली थी, उन्होंने भी तुरंत जवाब दिया, 'बुड्ढ़े होंगे आप'।

इसके अलावा करण जौहर अजय देवगन से पूछते है कि कौनसे एक्टर के साथ काजोल की जोड़ी ऑनस्क्रीन पर जमेगी। इसपर अजय कहते है कि, बेटे के किरदार में? इस जवाब को सुन काजोल कहती है कि, “घर जाना है ना?”

यहां एक और वीडियो सामने आया है जिसमें करण जौहर अजय देवगन से उनकी मैरिज एनीवर्सरी पूछते हैं। लेकिन करण जौहर से यह सवाल सुनते ही अजय की जबान लड़खड़ा गई। जल्दबाजी में वह 23 फरवरी कह देते हैं। जवाब सुन चिढ़ते हुए काजोल कहती हैं 24 फरवरी, 1999

इतना ही नहीं बातों बातों में जब करण अजय को अपना दोस्त कहते हैं तो काजोल चिढ़कर कहती हैं कि वह अजय के नहीं उनके दोस्त हैं। इन वीडियोज को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस संडे को अजय और काजोल की मस्ती देखने लायक होगी। ‘कॉफ़ी विद करण सीजन 6’ का यह नया एपिसोड अगले रविवार को प्रसारित किया जाएगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com