नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘वीर दास लूजिंग इट' की रिलीज के बाद 'गो गोवा गोन 2' की शूटिंग शुरू करेंगे वीर दास!

By: Priyanka Maheshwari Mon, 26 Nov 2018 12:47:04

नेटफ्लिक्स स्पेशल ‘वीर दास लूजिंग इट' की रिलीज के बाद 'गो गोवा गोन 2' की शूटिंग शुरू करेंगे वीर दास!

वीर दास (Vir Das) नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अपने नए शो ‘वीर दास लूजिंग इट' के साथ वापसी करने को तैयार हैं। नेटफ्लिक्स पर शो का प्रसारण 11 दिसंबर से शुरू होगा। कुछ समय पहले ही नेटफ्लिक्स ने वीर के साथ एक नया शो लाने की घोषणा की थी। वीर का शो ‘अब्रॉड अंडरस्टैंडिंग' पिछले साल नेटफ्लिक्स पर आया था। नेटफ्लिक्स पर अपना शो लाने वाले वीर पहले भारतीय थे। वीर इस शो के साथ ही नेटफ्लिक्स पर एकल शो करने वाले डेव चैपेल, क्रिस रॉक और अजीज अंसारी जैसे बड़े नामों की सूची में शामिल हो जाएंगे। 'वीर दास लूज़िंग इट' की शूटिंग खत्म होने के बाद वीर 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'गो गोवा गोन' के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे। बता दे, फिल्म गो गोवा गोन, भारत की पहली ज़ोंबी कॉमेडी थी, जिसमें सैफ अली खान, वीर दास, कुणाल खेमू और आनंद तिवारी ने काम किया था। क्वर्की कॉमेडी और कैरेक्टर्स के कारण यह फिल्म ऑडियंस के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी। ज़ोंबी फ्लिक के पहले इंस्टॉलमेंट की सफलता को देखते हुए, फिल्म मेकर इसके दूसरे इंस्टॉलमेंट के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें पहले पार्ट के सभी मेल एक्टर्स एक बार फिर नजर आएंगे। मल्टी टैलेंटेड एक्टर-राइटर-सिंगर वीर दास जल्द ही दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू कर देंगे, जिन्हें गो गोवा गोन की रिलीज से बड़ी कामयाबी मिली। वीर एक बार फिर से स्क्रीन पर अपने कैरेक्टर 'लव' को रिवाइव करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

bollywood,vir das,netflix,vir das losing  it,go goa gone ,मल्टी टैलेंटेड एक्टर-राइटर-सिंगर वीर दास, गो गोवा गोन

इस बारे में पूछे जाने पर वीर ने कहा, "आगे जो कुछ भी होने जा रहा है उसके लिए मैं बेहद एक्साइटेड हूँ। फिलहाल मैं अपनी सारी एनर्जी अगले महीने रिलीज होने वाले नेटफ्लिक्स शो पर लगा रहा हूँ। इसके बाद मैं 'गो गोवा गोन 2' के लिए काम शुरू करूंगा और इसकी शूटिंग स्टार्ट होगी। फैन्स और ऑडियंस काफी समय से इस का वेट कर रहे थे और मैं अपने कैरेक्टर लव को वहीं से दोबारा शुरू करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूँ, जहां हमने छोड़ा था। यह टीम बिल्कुल इंक्रेडेबल है और मुझे लगता है कि, आजकल ऐसी फिल्मों के लिए काफी स्पेस मौजूद है। इसका पार्ट वन पूरी तरह सफल रहा था और हमें पूरी उम्मीद है कि यह इस बार भी पहले से ज्यादा बड़े पैमाने पर दर्शकों से कनेक्ट होगा।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com