बॉलीवुड की ये 6 सेलीब्रिटीज पहली बार रखने वाली है करवा चौथ का व्रत, इनमे से एक है बीमार और एक है प्रेग्नेंट

By: Priyanka Maheshwari Fri, 26 Oct 2018 5:52:38

बॉलीवुड की ये 6 सेलीब्रिटीज पहली बार रखने वाली है करवा चौथ का व्रत, इनमे से एक है बीमार और एक है प्रेग्नेंट

करवा चौथ Karwa Chauth 2018 का त्योहार पति-पत्नी के प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति त्याग का त्योहार है। इस दिन महिलाएं अपने पतियों के लिए व्रत रखती हैं, वहीं आजकल कुछ पुरुष भी अपनी जीवन संगिनी के साथ भूखे-प्यासे रहते हैं। दोनों रात चांद को देखकर अपना-अपना व्रत खोलकर खाना खाते हैं। हालाकि करवाचौथ वैसे तो हर साल आता है लेकिन इस बार का करवाचौथ बॉलीवुड के लिए बेहद खास है, क्योंकि 2018 बॉलीवुड Bollywood में जोड़े बनने वाला रहा। जहां इस बीते साल में कई सेलीब्रिटीज शादी के पवित्र बंधन में बंधे तो वहीं जल्दी ही कुछ जल्द ही इस रिश्ते में अपने प्यार को संजोने की तैयारी में हैं। तो जाहिर सी बात है कि इन सेलीब्रिटीज के लिए शनिवार का दिन बेहद खास है। इसके खास होने की वजह से इनका पहला करवाचौथ Karwa Chauth, क्योंकि किसी भी इंडियन लड़की के जीवन जिनती स्पेशल उसकी शादी होती है उतना ही स्पेशल होता है उसका पहला करवाचौथ। तो आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी बॉलीवुड की नई दुल्हन हैं जो अपना पहला करवा चौथ सेलीब्रेट Karwa Chauth Celebration करने की तैयारी में हैं।

bollywood,karwa chauth 2018,anushka sharma,sonam kapoor,neha dhupia,bharti singh,yuvika chaudhary ,बॉलीवुड,करवा चौथ,बॉलीवुड करवा चौथ,अनुष्का शर्मा,नेहा धूपिया,भारती सिंह

पंजाबी रिवाजों से होगी पूजा

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपनी शादी को पूरी तरह से पंजाबी रीति-रिवाजों के साथ किया था। तो अब देखना यह होगा कि अनुष्का अपनी व्यस्तताओं के बीच अपना पहला करवाचौथ कहां और कैसे सेलीब्रेट करने वाली हैं। बनी सी बात है कि इस जोड़ी की हर तस्वीर को इनके फैंस जमकर पसंद करते हैं, तो इनका पहला करवाचौथ देखने की तमन्ना तो सभी की है।

bollywood,karwa chauth 2018,anushka sharma,sonam kapoor,neha dhupia,bharti singh,yuvika chaudhary ,बॉलीवुड,करवा चौथ,बॉलीवुड करवा चौथ,अनुष्का शर्मा,नेहा धूपिया,भारती सिंह

स्टाइलिश लुक्स में सेलीब्रेट करेंगी सोनम कपूर

इस साल अपनी शादी के तस्वीरों से इंटरनेट पर धूम मचाने वाली सोनम कपूर अब सोनम के आहूजा हैं। वह हमेशा से ही एक स्टाइल आइकॉन रही हैं तो ऐसे में देखना यह होगा कि सोनम का पहला करवाचौथ वह कितने स्टाइलिश लुक्स के साथ सेलीब्रेट करेंगी।

bollywood,karwa chauth 2018,anushka sharma,sonam kapoor,neha dhupia,bharti singh,yuvika chaudhary ,बॉलीवुड,करवा चौथ,बॉलीवुड करवा चौथ,अनुष्का शर्मा,नेहा धूपिया,भारती सिंह

जल्द ही बनने वाली हैं मां, शायद ही करे व्रत

सोनम की शादी की तस्वीरें और वीडियोज का लोग पूरी तरह से लुत्फ़ भी नहीं उठा पाए थे कि एक नए जोड़े की शादी की खबर ने बॉलीवुड को चौंका दिया था। जी हां आपका सोचना सही निकला हम बात कर रहे है नेहा धूपिया और अंगद बेदी की। नेहा फिलहाल प्रेग्नेंट हैं तो वह अपना पहला करवाचौथ व्रत रहकर या बिना व्रत के सेलीब्रेट करेंगी यह देखने वाली बात होगी।

bollywood,karwa chauth 2018,anushka sharma,sonam kapoor,neha dhupia,bharti singh,yuvika chaudhary ,बॉलीवुड,करवा चौथ,बॉलीवुड करवा चौथ,अनुष्का शर्मा,नेहा धूपिया,भारती सिंह

अनोखा हो सकता है अंदाज

इस साल बॉलीवुड में बहुत सी शादियां हुई हैं लेकिन एक जोड़ा कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहा वह है अंकिता और मिलिंद सोमण। इस जोड़े का गहरा प्यार और उम्र का लंबा अंतर सबको हैरत में डालता है। अब देखना यह होगा कि हमेशा अलग अंदाज में नजर आने वाला यह जोड़ा पहला करवाचौथ किसी मैराथन को जीतकर तो नहीं मनाने वाला।

bollywood,karwa chauth 2018,anushka sharma,sonam kapoor,neha dhupia,bharti singh,yuvika chaudhary ,बॉलीवुड,करवा चौथ,बॉलीवुड करवा चौथ,अनुष्का शर्मा,नेहा धूपिया,भारती सिंह

बीमार हैं भारती, व्रत होगा मुश्किल

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष की शादी भी दिसंबर 2017 में हुई थी तो इस जोड़े का भी यह पहला करवाचौथ है, लेकिन भारती की बीमारी के चलते वह व्रत करती भी हैं या नहीं यह कहना मुश्किल है।

bollywood,karwa chauth 2018,anushka sharma,sonam kapoor,neha dhupia,bharti singh,yuvika chaudhary ,बॉलीवुड,करवा चौथ,बॉलीवुड करवा चौथ,अनुष्का शर्मा,नेहा धूपिया,भारती सिंह

नई-नई शादी वाला करवाचौथ

हाल ही में अपनी रॉयल शादी की तस्वीरों से इंटरनेट पर छा गए प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की शादी को अभी एक महीना भी नहीं हुआ इसलिए उनका करवाचौथ कुछ ज्यादा ही स्पेशल रहने वाला है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com