अनकंफर्टेबल ब्रा की वजह से हुआ खतरनाक चेस्ट पेन, लेकिन प्रोड्यूसर को आ रही थी हंसी : सपना पब्बी

By: Priyanka Maheshwari Sat, 06 Oct 2018 09:37:34

अनकंफर्टेबल ब्रा की वजह से हुआ खतरनाक चेस्ट पेन, लेकिन प्रोड्यूसर को आ रही थी हंसी : सपना पब्बी

बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta और नाना पाटेकर Nana Patekar के बीच चल रहा विवाद थमा नहीं उससे पहले बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस भी कुछ इसी तरह का एक्सपीरियंस शेयर कर सुर्खियों में आ गई हैं। इनका नाम सपना पब्बी है और तनुश्री के समर्थन में एक पोस्ट लिखते हुए ही इन्होंने अपने साथ हुई एक घटना का जिक्र किया। सपना ने एक लंबी इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी। इस पोस्ट में सपना ने लिखा, 'मुझे एक घटना याद है जब मुझे एक गाने के लिए बिकिनी पहननी थी। इसकी शूटिंग से पहले ट्रायल के दौरान ही मैंन अपनी स्टाइलिस्ट को कह दिया था कि वह इस अंडरवायर्ड ब्रा से वायर हटा ले। क्योंकि इसके साथ सात घंटे तक शूटिंग करना उनके लिए दर्दभरा हो सकता है। लेकिन मुझे बिना को ऑल्ट्रेशन किए उसी बिकिनी में शूटिंग करने को मजबूर किया गया। मैंने भी चुपचाप काम कर लिया क्योंकि मुझे डर था कि कहीं मुझे काम से हटा ना दिया जाए। शूटिंग के अगले दिन जब मैं उठी तो मुझे खतरनाक चेस्ट पेन हो रहा था। जब मैंने इसके बारे में प्रोड्यूसर्स को बताया तो उन्होंने मुझपर ही सवाल खड़े कर दिए।'

bollywood,tanushree dutta,sapna pabbi,uncomfortable bra ,बॉलीवुड,तनुश्री दत्ता,सपना पब्बी

सपना ने लिखा, 'प्रोड्यूसर्स ने कहा कि तुम्हारे साथ काम करना मुश्किल हो रहा क्योंकि तुम बहुत नखरे करने लगी हो। मुझे कहा गया कि वो बस एक ब्रा है। मैंने देखा कि प्रोड्यूसर्स ही नहीं मेरी स्टाइलिस्ट भी यही सोच रही थी कि मैं नाटक कर रही हूं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के साथ हंस रही थी। मैं समझ सकती हूं कि शायद वह भी अपनी आवाज उठाने से डर रही थी।'

सपना ने लिखा कि उस लड़की ने उस दिन मेरी मदद नहीं की। लेकिन चलिए अब हम एक दूसरे को अकेले नहीं छोड़ते। जब भी किसी महिला के साथ गलत होता है तो हम उसके लिए आवाज उठानी चाहिए।

bollywood,tanushree dutta,sapna pabbi,uncomfortable bra ,बॉलीवुड,तनुश्री दत्ता,सपना पब्बी

सपना ने खुद के साथ हुई इस घटना के बारे में लिखा है और कहा है कि सभी महिलाओं को किसी भी महिला के साथ हुई ऐसी घटना के मामलों में उसके समर्थन में हमेशा खड़े होना चाहिए।

अपनी पोस्ट में सपना ने लिखा, 'चलिए, अब हम एक दूसरे को अकेला नहीं छोड़ते। जब भी किसी भी महिला के साथ कुछ गलत होता है तो हमें उसके लिए आवाज उठानी चाहिए क्योंकि ऐसा कभी आपके साथ भी ऐसी घटना हो सकती है और आपको उस समय दूसरे लोगों के साथ की जरूरत होगी।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com