इस एक्ट्रेस के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

By: Priyanka Maheshwari Sun, 09 Sept 2018 08:32:22

इस एक्ट्रेस के हाथ लगी एक और बड़ी फिल्म, फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में किया था डेब्यू

2017 में फिल्म 'मुन्ना माइकल' से बॉलीवुड में अपना करियर शुरू करने वाली निधि अग्रवाल Nidhhi Agerwal ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि "मैं बॉलीवुड की दूसरी फिल्म को साइन कर रही हूं, जिसकी शूटिंग इस साल के अंत में शुरू हो सकती है। फिल्म की स्क्रिप्ट अच्छी है और हम इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत से शूटिंग शुरू करने की योजना बना रहे हैं। अभी, मैं इसके बारे में ज्यादा बात नहीं कर पाऊंगी। इस बारे में बहुत जल्द ही एक ऑफिसयल घोषणा की जाएगी।" बता दे, 'मुन्ना माइकल' में निधी के अपोजिट डांसिंग हीरो टाइगर श्रॉफ थे। इसके बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म के बाद निधी ने इस साल अक्किनेनी भाइयों के साथ दो तेलुगू फिल्म में काम की।

bollywood,nidhi agerwal ,बॉलीवुड,निधि अग्रवाल

निधि अग्रवाल क्रिएज एंटरटेनमेंट की फिल्म को साइन कर रही हैं। जिसे श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित किया जाएगा। श्री नारायण सिंह ने हाल ही में फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और फिल्म 'बत्ती गूल मीटर चालू' को निर्देशित किया है। फिल्म 'बत्ती गूल मीटर चालू' 21 सितंबर को सभी सिनेमाघरों में लगने वाली है।

bollywood,nidhi agerwal ,बॉलीवुड,निधि अग्रवाल

निधि अग्रवाल 25 साल की मॉडल और एक्ट्रेस बेंगलुरु की रहने वाली हैं, जो कथक और बैले की ट्रेंड डांसर हैं। उन्होंने बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है। 'मुन्ना माइकल' उनकी डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म के डायरेक्टर शब्बीर खान जबकि प्रोड्यूसर विक्की राजानी थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना तहलका नहीं मचा पाई। अब देखना है कि निधि अग्रवाल की दूसरी फिल्म क्या कमाल दिखाती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com