इस टीवी सीरियल से छोटे पर्दें पर वापसी करेगी मौनी रॉय, दिखा हॉट अवतार, तस्वीरे

By: Priyanka Maheshwari Wed, 19 Sept 2018 12:24:10

इस टीवी सीरियल से छोटे पर्दें पर वापसी करेगी मौनी रॉय, दिखा हॉट अवतार, तस्वीरे

टीवी पर नागिन के रूप में पसंद की जाने वाली मौनी रॉय Mouni Roy अक्षय कुमार Akshay Kumar की फिल्म गोल्ड Gold से बॉलीवुड Bollywood में डेब्यू किया है। फिल्म में मौनी रॉय ने अक्षय कुमार की पत्नी का किरदार निभाया है, जिसमें उनको खूब पसंद किया गया है। मौनी रॉय जितनी तबीयत से अक्षय को स्क्रीन पर पीटते दिखती हैं, उसे देखकर लोग यह कह रहे हैं कि इस किरदार को उनसे बेहतर कोई नहीं कर सकता था। गोल्ड’ की इतनी बेहतरीन कमाई के साथ मौनी रॉय अब साल 2018 की ऐसी तीसरी सबसे बड़ी हीरोइन बन गई हैं, जिनकी फिल्म ने इतनी बेहतरीन ओपनिंग ली है। मौनी रॉय ने ‘गोल्ड’ के साथ दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, दिशा पाटनी, सोनम कपूर, करीना कपूर खान और इलियाना डिक्रूज जैसी हीरोइनों को धूल चटा दी है। बॉलिवुड फिल्मों में हाथ आजमाने के बाद मौनी रॉय एक बार फिर टीवी पर वापसी के लिए तैयार हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐक्ट्रेस टीवी शो 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की' में स्पेशल अपियरेंस करती दिखेंगी।

bollywood,mouni roy,gold,mouni roy photos,mouni roy pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,gold,mouni roy photos,mouni roy pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,gold,mouni roy photos,mouni roy pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,gold,mouni roy photos,mouni roy pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

bollywood,mouni roy,gold,mouni roy photos,mouni roy pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

बताया जा रहा है कि शो में एक स्पेशल सीन शूट किया जाएगा जो गणेश चतुर्थी के उत्सव पर आधारित होगा। इस सीन के लिए मौनी रॉय एक गाने पर डांस करती नजर आएंगीं।

मौनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस लुक की कई तस्वीरें भी शेयर कीं। इन फोटोज के साथ ऐक्ट्रेस ने कैप्शन दिया 'मंदिर की डांसर के रूप में इंतजार करना काफी रोमांचक होता है और फिर आपको गाना बजता हुआ सुनाई देता है... लाल, सुनहरे और सभी तरह के रंगों के लिए थैंक यू मेरे अनु बोनु @anusoru।'

bollywood,mouni roy,gold,mouni roy photos,mouni roy pics ,बॉलीवुड,मौनी रॉय

शेयर की गई फोटोज में रेड ड्रेस पहनी मौनी रॉय काफी दिलकश लग रही थीं। उनकी रेड ड्रेस पर गोल्ड वर्क है जो उन पर बहुत सूट कर रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता लोखंडे भी इस शो में गेस्ट रोल करती नजर आएंगीं। मौनी के साथ ही अंकिता भी इन दिनों बॉलिवुड प्रॉजेक्ट्स में बिजी हैं। बता दें, अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। पिछले कुछ समय से अंकिता लगातार अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपनी बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती नजर आ रही हैं। अब हाल ही में उन्होने फिर से अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की है जिसमे अंकिता काफी बोल्ड, हॉट और ग्लैमरस दिखाई दे रही है। अंकिता बहुत जल्द बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का नाम मणिकर्णिका हैं। यह फिल्म अंकिता की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म हैं। फिल्म में वो भी कंगना रनौत के रोल के साथ दमदार भूमिका में दिखाई देंगी। बात दें, सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे ने सोशल मीडिया से दुरी बना ली थी। लेकिन अब अंकिता ने पिछले दिनों ही सोशल मीडिया पर अपनी फोटो शेयर करते हुए वापसी की हैं। लगातार बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद अंकिता सोशल मीडिया क्वीन बन गई है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com