सवा लाख के जूते पहन ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर, फैंस ने कहा - 'बेहद बुरी है तुम्हारी पसंद'

By: Priyanka Maheshwari Thu, 27 Sept 2018 08:30:35

सवा लाख के जूते पहन ट्रोल हुईं जाह्नवी कपूर, फैंस ने कहा - 'बेहद बुरी है तुम्हारी पसंद'

बॉलीवुड Bollywood सेलिब्रिटी को अक्सर उनके फैशन सेंस के लिए जाना जाता है। जिसमे हम बात करे बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर Jhanvi Kapoor की तो वह अपने फैशन और स्टाइल से सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहती है। उनका जो भी नया लुक आता है उनके फैंस उसे फॉलो करते हैं। लेकिन इस बार बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को उनके फैशन सेंस के लिए ट्रोल किया जा रहा है। हाल ही में जाह्नवी कपूर और उनकी बहन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान जाह्नवी कपूर ने पर्पल टॉप और ब्लू डेनिम और खुशी कपूर ने वाइट टॉप और ब्लू डेनिम पहन रखा था। दोनों बहनें हाथों में हाथ डाले एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई नजर आईं। ये दोनों मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की सगाई पार्टी में शिरकत करने के लिए इटली गईं थीं। ईशा अंबानी के सगाई का कार्यक्रम तीन दिनों का था। इन तीन दिनों में जाह्नवी बहुत ही ग्लैमरस अवतार में नजर आईं थी।

bollywood,jhanvi kapoor,social media,troll,shoes ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर ,सोशल मीडिया,ट्रोल,शूज

जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। लेकिन इन सब के बीच जिसने लोगों का ध्यान खींचा वो थे जाह्नवी के जूते। जाह्नवी ने Gucci ब्रांड के जूते पहने हुए थे, जिसकी सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा हो रही है।

bollywood,jhanvi kapoor,social media,troll,shoes ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर ,सोशल मीडिया,ट्रोल,शूज

इन जूतों की कीमत सवा लाख रूपये है। जैसे ही इन जूतों की कीमत के बारें में पता चला तो लोगों ने जाह्नवी को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने जूतों को देखने के बाद उनकी पसंद को बहुत ही वाहियात बताया। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, फैशन के नाम पर ये कैसे जूते पहन लिए हैं। एक यूजर ने तो जाह्नवी को कार्टून तक कह डाला।

bollywood,jhanvi kapoor,social media,troll,shoes ,बॉलीवुड,जाह्नवी कपूर ,सोशल मीडिया,ट्रोल,शूज

एक और यूजर ने कहा कि ऐसे जूते मैं कभी न पहनूं। आपको बता दें, जाह्नवी के जूतों की कीमत USD 1590 यानी करीब 1 लाख 20 हजार रुपए है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com