इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, रोजाना सहन करना पड़ता है दर्द

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Sept 2018 11:42:50

इस गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, रोजाना सहन करना पड़ता है दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म 'सुई-धागा' के प्रमोशन को लेकर बिजी हैं। वरुण धवन और अनुष्का स्टारर यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। उधर, सुई-धागा की इस एक्ट्रेस को 'बल्जिंग डिस्क' जैसी बीमारी से जूझना पड़ रहा है। इसमें बेहद दर्द सहन करना पड़ता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बल्जिंग डिस्क की वजह से अनुष्का को गर्दन, कंधे और हाथ के दर्द का झेलना पड़ता है। यह बीमारी धीरे-धीरे शरीर के सभी अंगों को प्रभावित करना शुरू कर देती है। इससे पीड़ित व्यक्ति के मसल्स कमजोर होने लगते हैं।

'सुई धागा-मेड इन इंडिया' में अनुष्का शर्मा एक ईमानदार बुनकर मौजी (वरुण धवन) की पत्नी की भूमिका में हैं। फिल्म में ममता (अनुष्का) का किरदार कढ़ाई करके सेल्फ डिपेंड हो जाता है और अपने पति मौजी (वरुण) के साथ अपनी सोसाइटी में खुद का नाम बनाता है। मौजी एक दर्जी है। एक साथ वे दोनों बेरोजगार होने से लेकर अपने स्किल के उपयोग से खुद सफलता की कहानी बन जाते हैं। वही फिल्म के अनुष्का के लुक की बात की जाये तो एकदम देसी अंदाज़ में नज़र आ रही है। 'सुई धागा' में अनुष्का शर्मा के लुक को लेकर काफी तारीफ भी हुई है और सोशल मीडिया पर तो कई तरह के मजाक भी बने। लेकिन अनुष्का इस किरदार से लोगों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही हैं। 'सुई धागा' के कॉस्ट्यूम डायरेक्टर दर्शन जालान ने बताया कि उन्होंने अनुष्का के इस लुक के लिए ग्रामीण गृहणियों को लेकर खूब रिसर्च की थी।

इस फिल्म के जरिए वरुण और अनुष्का पहली बार बड़े पर्दे पर साथ आ रहे हैं और 2018 के मच अवेटेड फ्रेश ऑन-स्क्रीन कपल बन गए हैं। 'सुई धागा-मेड इन इंडिया' इस साल गांधी जयंती से ठीक पहले 28 सितंबर को रिलीज होगी।

bollywood,anushka sharma,bulgin disc,sui dhaaga,varun dhawan ,बॉलीवुड,अनुष्का शर्मा,वरुण धवन,सुई धागा

प्रियंका चोपड़ा को है अस्थमा की बीमारी

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा Priyanka Chopra का कहना है कि उन्हें अस्थमा की बीमारी है और इसमें छिपाने जैसी कोई बात नहीं है। पीसी ने ये बात एक ट्वीट के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा कि उन्हें अस्थमा है और ये बात उन्हें किसी से छुपाने की जरुरत नहीं है। इतना ही नहीं प्रियंका ने लिखा कि उनकी ये बीमारी उनकी राह का रोड़ा नहीं बन सकती है। इस बेहद ही जुनूनी मैसेज में प्रियंका ने लिखा, 'जो मुझे जानते हैं उन्हें पता है कि मैं अस्थमैटिक हूं (अस्थमा का शिकार हूं) और इसमें कुछ भी छुपाने जैसा नहीं है। मुझे पता है कि मुझे अस्थमा को काबू करना है, इससे पहले ये मुझे काबू में कर ले। जब तक मेरे पास इनहेलर हैं, अस्थमा मुझे मेरे लक्ष्य हासिल करने से नहीं रोक सकता और लिविंग 'ए बेरोक जिंदगी'।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com