अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर, कर डाली थी शर्मनाक हरक़त

By: Sandeep Gupta Thu, 04 Jan 2018 10:24:24

अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर, कर डाली थी शर्मनाक हरक़त

बॉलीवुड हो या साउथ की फिल्में हो इन दिनों इंटीमेट सीन आम बात हो गई है। जिस कारण सेक्स बेस्ड फिल्मों का चलन भी काफी तेज हो गया है। लेकिन ऐसी फिल्मों के कुछ सीन करते वक्त कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं, जिससे खुद मेकर्स भी हैरान हो जातें हैं।फिल्मों में इंटीमेट सीन कर रहे एक्टर्स कभी-कभी खुद पर से कंट्रोल खो देते हैं और को-एक्टर्स के साथ गलत हरकत कर बैठते हैं जिनकी वजह से स्टार्स को शर्मिंदगी झेलनी पड़ती है।

कई स्टार्स के साथ इंटीमेट सीन करना इतना मुश्किल हो जाता है कि वे सीन के दौरान काबू खो बैठते है और कट के बाद भी सीन देते रहतें है। ऐसे ही कुछ किस्से आज हम आपके लिए लेकर आए है...

bollywood,actors uncontrolled during intimate scene,entertainment,gossips ,अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर

विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित

फिल्म ‘दयावान’ के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ इंटीमेट सीन देते हुए विनोद खन्ना इतने बेकाबू हो गए थे कि माधुरी के होठ ही चबा डाले थे। फिल्म रिलीज के बाद इस सीन के लिए माधुरी की खूब आलोचना हुई थी।

bollywood,actors uncontrolled during intimate scene,entertainment,gossips ,अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर

विनोद खन्ना और डिंपल कपाडिया

फिल्म 'प्रेम धरम' की शूटिंग के दौरान एक्शसन बोलते ही विनोद डिंपल को किस और हग करने लगे। जब महेश भट्ट ने कट बोला तो विनोद खन्ना ने सुना नहीं और वो लगातार सीन करते रहे। इससे डिंपल काफी डर गईं और खुद को विनोद से छुड़ाया और भागकर मेकअप रूम में जाकर छिप गईं। वो विनोद से काफी नाराज थीं। उन्होंने शूट करने से इंकार कर दिया। तब महेश भट्ट ने उनके पास गए और माफी मांगी।

महेश ने सफाई देते हुए कहा कि विनोद नशे में थे। इस वजह से वो खुद पर काबू नहीं कर पाए। यहां दिलचस्प बात ये थी कि इस सीन के बावजूद डिंपल विनोद से नहीं बल्कि महेश भट्ट से नाराज थीं। हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो पाई। इस फिल्म के बाद भी डिंपल ने विनोद के साथ कई फिल्मों में काम किया।

bollywood,actors uncontrolled during intimate scene,entertainment,gossips ,अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत

फिल्म मर्डर की पहचान अपने समय की सबसे कामुक फिल्मब के रूप में होती है, महेश भट्ट द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वैसे तो कई इंटिमेंट सीन है मगर एक सीन को करते समय इमरान बेकाबू हो गये और अपने आप को रोक नहीं सके। मल्लिका शेरावत ने इस फिल्म के बाद इमरान के साथ काम ना करने की कसम खायी और अभी तक उन दोनों फिर कभी कोई फिल्मे नहीं की।

bollywood,actors uncontrolled during intimate scene,entertainment,gossips ,अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर

माधुरी दक्षित और रंजीत – प्रेम प्रतिज्ञा

फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा में एक सीन था, जिसमें रंजीत माधुरी दीक्षित का रेप करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीन की शूटिंग के दौरान रंजीत अनकंट्रोल हो गए थे और खुद को माधुरी के ऊपर फोर्स करने लगे थे।

इस घटना के बाद वे बहुत ज्यादा सहम गई और फिर उन्होंने रंजीत को खुद से दूर रहने को कह दिया।

bollywood,actors uncontrolled during intimate scene,entertainment,gossips ,अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर

दलीप ताहिल और जया प्रदा फिल्म आखिरी रास्ता

जया प्रदा के साथ एक रेप सीन की शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल वाइल्ड हो गए थे। लेकिन जया प्रदा को जैसे ही इस बात का अहसास हुआ, उन्होंने दलीप को जबरदस्त थप्पड़ रसीद किया और बताया कि रील और रियल लाइफ में क्या अंतर होता है।

bollywood,actors uncontrolled during intimate scene,entertainment,gossips ,अतंरंग सीन के दौरान बेकाबू हो गए थे ये बॉलीवुड एक्टर

जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा

फिल्म अ जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज के बीच एक Kiss सीन था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीन की शूटिंग के दौरान डायरेक्टर द्वारा कट बोले जाने के बाद भी सिद्धार्थ और जैकलीन एक-दूसरे को Kiss करते रहे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com