Ganesh Chaturthi 2018: गणेश उत्सव पर इस खास चीज का इंतजार रहता है हृषिता भट्ट को
By: Priyanka Maheshwari Thu, 13 Sept 2018 10:06:30
देशभर में गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi 2018 धूमधाम से मनाई जा रही है। गणेश चतुर्थी Ganesh Chaturthi का 10 दिन तक चलने वाला उत्सव शुरू हो गया है। महाराष्ट्र में इस पर्व की खास रौनक रहती है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते है। अशोका एक्ट्रेस हृषिता भट्ट के घर गणपति बप्पा विराजमान हो चुके हैं। अर्चना पूजा के बाद हृषिता ने डेढ़ दिन के गणपति की स्थापना की है। बचपन से ही घर परिवार में बप्पा के प्रति आस्था है और यही वजह है कि गणेश उत्सव की तैयारियां काफी समय पहले से शुरू हो जाती हैं, लेकिन एक खास चीज का इंतजार हृषिता भट्ट को हमेशा से रहता है, वह है उनकी मां के बनाए हुए स्टीम मोदक का।
जी न्यूज से हुई खास बातचीत में हृषिता ने बताया कि हर साल उनके घर बप्पा आते हैं। उत्सव का माहौल रहता है और सबसे खास बात उनकी मां द्वारा बनाए गए स्टीम मोदक यानी कि उखड़ी के मोदक जोकि गणपति बप्पा को सबसे ज्यादा प्रिय हैं वह हृषिता भट्ट के भी फेवरेट है। बाप्पा के आगमन के साथ उनके जाने के बीच का वक्त पूजा-अर्चना अच्छे पकवानों का होता है। हृषिता का ही मानना है कि बप्पा पूरा साल उनके और उनके परिवार के साथ रहते हैं और सिर्फ डेढ़ दिनों के लिए अपने घर वापस लौटते हैं।