अभिजीत भट्टाचार्य का किंग खान पर तंज, कहा - 'मैं गाता था तो स्‍टार था शाहरुख खान, अब करना पड़ रहा है लुंगी डांस'

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Oct 2018 4:57:52

अभिजीत भट्टाचार्य का किंग खान पर तंज, कहा - 'मैं गाता था तो स्‍टार था शाहरुख खान, अब करना पड़ रहा है लुंगी डांस'

पिछले कुछ समय से सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य अपनी गायकी की वजह से नहीं बल्कि अपने विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में चल रहे है। 2016 में फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' के दौरान उन्‍होंने महेश भट्ट और करण जौहर पर पाकिस्‍तानी एक्‍टर फवाद खान को प्रमोट करने पर टिप्‍पणी की थी। इसके अलावा वह अक्‍सर पाकिस्‍तानी गायकों के विरोध में भी उतरते रहे हैं। लेकिन इस बार अभिजीत के निशाने पर और कोई नही शाहरुख़ खान है। अभिजीत ने अपने ताजा बयान में इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने बॉलीवुड के किंग खा को अपनी आवाज देना क्यों बंद कर दी है?

bollywood,abhijeet bhattacharya,Shah Rukh Khan,lungi dance ,बॉलीवुड,अभिजीत भट्टाचार्य,शाहरुख़ खान,लुंगी डांस

अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इवेंट के दौरान कहा कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान बनाने में उनकी आवाज का बहुत बड़ा योगदान है। अभिजीत के अनुसार, ‘मेरी आवाज ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया है। जब तक मैंने शाहरुख के लिए गाया वो एक रॉकस्टार रहें और जब मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया तो अब वो लुंगी डांस पर आ गए हैं।

अभिजीत ने यहां खुलासा किया कि आखिर उन्‍होंने क्‍यों शाहरुख खान के लिए गाना गाना छोड़ दिया। उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म 'मैं हूं न' के दौरान फिल्‍म खत्‍म होने के बाद क्रेडिट लिस्‍ट में स्‍पॉटबॉय तक का नाम दिया गया लेकिन सिंगर्स का नाम नहीं था। इसके बाद ऐसा ही फिल्‍म 'ओम शांति ओम' के दौरान दोबारा हुआ जब हमारा नाम कहीं नहीं आया। स्‍वाभिमान भी कोई चीज होती है। आखिर मैं क्‍यों उन्‍हें कहूं कि मेरा नाम दो...'

एक समय ऐसा था जब अभिजीत की आवाज किंग खान की पहचान बन गई थी। अभिजीत ने शाहरुख के लिए ‘मैं कोई एसा गीत गाऊं’, ‘चलते चलते’, ‘जरा सा झूम लू मैं’ जैसे सुपरहिट गानों को अपनी आवाज से सजाया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com