आयुष शर्मा ने किया खुलासा आखिर इस वजह से अर्पिता ने की थी मां सलमा के साथ कैटरीना कैफ की फोटो को डिलीट

By: Priyanka Maheshwari Fri, 31 Aug 2018 1:59:57

आयुष शर्मा ने किया खुलासा आखिर इस वजह से अर्पिता ने की थी मां सलमा के साथ कैटरीना कैफ की फोटो को डिलीट

यह तो सभी जानते हैं कि कुछ दिनों से सलमान खान Salman Khan और कटरीना कैफ Katrina Kaif माल्टा malta में फिल्म 'भारत Bharat' के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग में व्यस्त थे और शूटिंग खत्म करके दोनों मुंबई वापिस लौट भी आये है लेकिन माल्टा में शूटिंग के दौरान कटरीना की एक ऐसी फोटो शेयर की गई थी जिसमे कटरीना कैफ और मां सलमा खान की एक साथ नज़र आ रहे है हलाकि फोटो बेहद ही खूबसूरत थी लेकिन शेयर करने के महज कुछ ही देर में इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया। बता दे, यह फोटो सलमान की बहन अर्पिता खान ने शेयर की थी। कुछ ही मिनटों में कई तरह के कमेंट्स आने शुरू हो गए थे और इस फोटो पर फैंस ने दोनों को ‘सास बहू’ कहना तक शुरू कर दिया था। तभी से ये सवाल बना हुआ है कि आखिर अर्पिता खान ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से हटा क्यों लिया।

दरअसल, इस फोटो में कैटरीना एक तो दुल्हन के लिबास में थी और उन्होंने व्हाइट गाउन पहने हुए थी और दूसरा इसके जरिए उनका फिल्म ‘भारत’ से लुक भी आउट हो गया था। ऐसे में ये माना जा रहा था कि इस लुक को छुपाने के लिए उन्होंने इसे तुरंत डिलीट कर दिया था लेकिन तब तक देर हो चुकी थी क्योंकि ये फोटो वायरल हो गई थी।

bollywood,aayush sharma,arpita khan,salma khan,katrina kaif ,बॉलीवुड,आयुष शर्मा,अर्पिता खान,सलमा खान,कटरीना कैफ

अब अर्पिता के पति और ‘लवरात्रि’ के हीरो आयुष शर्मा ने इसके पीछे की वजह को बता दिया है। दरअसल वो खुद भी इस बात से हैरान हैं। जब पत्रकारों ने उनसे अर्पिता के इस फोटो को डिलीट करने की वजह जाननी चाही तो उन्होंने कहा, ‘पता नहीं क्यों डिलीट की। अच्छी फोटो थी, मैंने भी देखी थी। वो ऑन सेट की फोटो होगी या फिर किसी गलत संदेश को न दे जाए इसीलिए हटा दी होगी। लेकिन वो अच्छी फोटो थी।’

अर्पिता ने गलती से ही सही लेकिन कैटरीना और सलमा खान की एक प्यारी फोटो शेयर कर फैंस को खुश होने का मौका जरुर दे दिया था। वैसे, इस फोटो के बाद से एक बार फिर कैटरीना और सलमान खान के रिश्ते को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। आपका इस बारे में क्या कहना है, अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में लिख कर बताएं।’

बता दें कि ‘भारत’ फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा मुंबई में तो दूसरा हिस्सा माल्टा में खत्म किया गया है। फिल्म के माल्टा शूटिंग शिड्यूल के लिए सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ ‘भाईजान’ की मां सलमा खान और बहन अलविरा खान भी गए हुए थे। यहां सलमान खान ने अपनी मॉम के साथ अच्छा खासा समय बिताया और फैंस को भी इन खास पलों की जानकारी फोटोज और वीडियोज शेयर कर वो देते रहे थे। 'भारत' को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में सलमान और कटरीना के अलावा दिशा पाटनी, तबू, सतीश कौशिक, आसिफ शेख और सुनील ग्रोवर भी नज़र आएंगे। यह अगले साल जून में ईद के दौरान रिलीज़ होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com