'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' : अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए आमिर खान ने ढूंढा अनोखा तरीका, नहीं देखा होगा आपने

By: Priyanka Maheshwari Thu, 01 Nov 2018 5:04:08

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' : अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए आमिर खान ने ढूंढा अनोखा तरीका, नहीं देखा होगा आपने

बॉलीवुड कलाकार आमिर खान Aamir Khan और अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan की नई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान Thugs Of Hindostan’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह फिल्म दिवाली के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। वही फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान ने एक नायब तरीका ढूंढ निकला है। आमिर यानी फिरंगी आपकी ड्राइव में आपके साथी बनकर आफको रास्ता बताने आ रहा है।

दरअसल, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की टीम ने गूगल मैप के साथ हाथ मिलाया है। आज से शुरू हुई इस योजना के तहत, आप अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन पर फिरंगी के साथ ड्राइव करने का विकल्प चुन सकेंगे और मजेदार बात यह है कि इस पूरे सफर में आपको आमिर उनके पालतू गधे की सवारी करते दिखेंगे।

गूगल मैप्स की प्रोडक्ट मैनेजर नेहा वाइकर ने इस योजना के बारे में कहा है, ‘भारत में पहली बार, हम सभी के स्मार्टफोन पर एक नया अनुभव लाकर खुश हैं। हम आपके ड्राइविंग सफर को और मज़ेदार बनाना चाहते हैं।'

bollywood,aamir khan,thugs of hindostan,firangi,google map,film promotion,amitabh bachchan ,बॉलीवुड,आमिर खान,फिरंगी,गूगल मैप,ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

बता दे, फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' यशराज बैनर की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है। सबसे मंहगी बॉलीवुड फिल्मों में से एक होने के साथ-साथ, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' आमिर के लिए भी बेहद खास है क्योंकि इस फिल्म में वो अपने 30 साल के कैरियर में पहली बार सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ बड़े पर्दे पर दिखने वाले हैं। यशराज बैनर जिस तरह इस फिल्म की मार्केटिंग कर रहा है उस हिसाब से यह फिल्म साल 2018 की सबसे ज्यादा कमाई फिल्म साबित होने वाली है। अगर बॉलीवुड की गलियारों से सामने आ रहीं ताजा खबरों की मानें तो यह फिल्म केवल भारत में ही 5000 स्क्रीन्स के साथ रिलीज होगी। इस बीच फिल्ममेकर इस फिल्म से जुड़ी कई खास बातें शेयर कर आपके उत्साह को और बढ़ा रहे हैं। दर्शकों से 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को मिल रहे जबरदस्त रिस्पांस के कारण ट्रेड पंडित भी आमिर खान की फिल्म से ताबड़तोड़ कमाई की उम्मीद करने लगे हैं।

अगर जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के ताजा ट्वीट की बात करे तो उन्होंने अभी से यह भविष्यवाणी कर दी है कि यशराज बैनर की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' अपने पहले दिन सिनेमाघरों में 45 करोड़ रुपये का कारोबार करेगी और सबसे बड़ी ओपनर का खिताब अपने नाम कर लेगी।

रमेश बाला ने अपने ट्वीट में भविष्यवाणी है, ‘बॉलीवुड फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान अपने पहले दिन 45 करोड़ रुपये का कारोबार बहुत ही आराम से कर लेगी।’

सूत्रों की मानें तो यशराज बैनर 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को विदेशों में भी बहुत बड़े स्तर पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहा है। ऐसे में यह पक्का माना जा रहा है कि आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म न केवल भारत बल्कि विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ शुरूआत करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com