अमिताभ बच्‍चन बने Thugs of Hindostan के समुद्री लुटेरे 'खुदाबख्श', पहला लुक आया सामने

By: Priyanka Maheshwari Tue, 18 Sept 2018 5:23:27

अमिताभ बच्‍चन बने Thugs of Hindostan के समुद्री लुटेरे 'खुदाबख्श', पहला लुक आया सामने

आमिर खान Aamir Khan की मोस्‍ट अवेटेड फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान Thugs Of Hindostan' की रिलीज़ डेट एक दिन पहले सामने आई। यह फिल्‍म 8 नवंबर को इसी साल रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर 27 सितंबर को रिलीज किया जा सकता है क्योंकि इसी दिन यशराज चोपड़ा के 86 वीं बर्थ एनिवर्सिरी हैं और ये फिल्म चोपड़ा परिवार के बेहद करीब है। इस फिल्म को यशराज बैनर के तहत ही बनाया गया है। अब इस फिल्‍म में सबसे बड़े 'ठग' यानी अमिताभ बच्‍चन Amitabh Bachchan का लुक भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्‍म की शूटिंग के पहले दिन से ही सोशल मीडिया पर अमिताभ और आमिर के लुक के लीक होने की कई तस्‍वीरें सामने आती रहीं, लेकिन हर बार वह गलत निकलीं।

आखिरकार इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन का असली लुक अब देखने को मिल गया है। इस मोशन पोस्टर में अमिताभ बच्चन समुद्री लुटेरे के अवतार में नजर आ रहे हैं और ये आपको हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैराबियन' की याद दिलाने वाला है। अमिताभ बच्चन का लुक आपको हैरान कर देने वाला है और इसे देखने के बाद आप सोच में पड़ जाएंगे कि क्या कुछ ऐसा है जो मि. बच्चन कर नहीं सकते। लेकिन इसीलिए तो उन्हें सदी का महानायक कहा जाता है। इस फिल्‍म में अमिताभ बच्‍चन 'खुदाबक्‍श' के किरदार में नजर आने वाले हैं। बिग बी खुदाबक्‍श के इस लुक में हाथों में तलवार लिए, सफेद दाढ़ी-मूछ में नजर आ रहे हैं।

यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। फिल्म को माल्टा व राजस्थान के रमणीय जगहों पर फिल्माया गया है। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com