फिल्म इंडस्ट्री के दिग्‍गज सितारों ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

By: Pinki Thu, 25 Oct 2018 10:49:04

फिल्म इंडस्ट्री के दिग्‍गज सितारों ने PM नरेंद्र मोदी से की मुलाकात, इस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा

23 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय फिल्‍म इंडस्‍ट्री के दिग्गज सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी PM Narendra Modi से मुलाकात की। इनमें आमिर खान Aamir khan, राजकुमार हिरानी Rajkumar Hirani, आनंद एल राय Aanand L Rai, रितेश सिधवानी Ritesh Sidhwani, सिद्धार्थ रॉय कपूर Siddharth roy kapur, मौलिक भगत और महावीर जैन शामिल थे। बताया जा रहा है कि दौरान इन सभी ने प्रधानमंत्री से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ अहम मुद्दों और सिनेमा कैसे देश के विकास में सहायक हो सकता है इसको लेकर बात की।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का ये हाई प्रोफाइल डेलीगेशन पीएम नरेंद्र मोदी से मिला। मुलाकात का मुख्य मुद्दा था कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री राष्ट्र के निर्माण में सहयोग कर सकती है। फिल्म जगत की बेहतरी और ग्रोथ से जुड़े मुद्दों पर बात रखी गई।

इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा, ''मैं सिनेमा की ताकत पर भरोसा करता हूं और मुझे पता है कि दुनियाभर के लोगों पर एंटरटेनमेंट के माध्यम से कैसे असर डाला जा सकता है।'' उन्होंने डेलीगेशन को आश्वासन दिलाया कि हिंदी सिनेमा से जुड़ी हर समस्या पर ध्यान देने के लिए व्यक्तिगत तौर पर एक विशेष बैठक करेंगे।

पीएम मोदी के रिस्पॉन्स से डेलीगेशन के सदस्य संतुष्ट नजर आए। उनका मानना है कि सकारात्मक बदलाव होगा। जिससे इंडस्ट्री को आर्थिक और सामाजिक रूप से योगदान देने का रास्ता मिलेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com