Thugs of Hindostan: मिलिए 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की सबसे खूबसूरत ठग 'सुरैया जान' से, चौथा मोशन पोस्टर रिलीज़

By: Priyanka Maheshwari Fri, 21 Sept 2018 4:19:15

Thugs of Hindostan: मिलिए 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की सबसे खूबसूरत ठग 'सुरैया जान' से, चौथा मोशन पोस्टर रिलीज़

आमिर खान Aamir Khan, अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan, कटरीना कैफ Katrina Kaif और फातिमा सना शेख Fatima Sana Shaikh की आने वाली बिग बजट फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान Thugs of Hindostan' का प्रमोशन इस समय जोर-शोर से चल रहा है। फिल्म इस दीवाली रिलीज होने को तैयार है। बीते कुछ दिनों में निर्माताओं ने फिल्म से दो मोशन पोस्टर Motion Poster रिलीज कर दिए हैं और आज फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' का चौथा मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है। इस मोशन पोस्टर में 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की कैरेक्टर सुरैया यानी कैटरीना कैफ Katrina Kaif से रू-ब-रू कराया गया है। फिल्म की मार्केटिंग रणनीति को ध्यान में रखते हुए, इस मेगा-एक्शन फिल्म से हर रोज एक कैरेक्टर पोस्टर रिलीज किया जाएगा। वाईआरएफ ने आज कैटरीना कैफ पर आधारित फिल्म का नया कैरेक्टर पोस्टर रिलीज कर दिया है जिसमें अभिनेत्री देसी अवतार में नजर आ रही हैं।

'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में कैटरीना एक बोल्ड सुंदर कलाकार सुरैया Suraiyya की भूमिका में नजर आएंगी। सुरैया ब्रिटिश भारत की सबसे खूबसूरत लड़की है जिसके प्यार में हर आदमी सबकुछ लुटाने को बेकरार है। वह देश की सबसे अच्छी नर्तक है जिसे लोग देखना चाहते है। अभिनेता आमिर खान ने कैटरीना कैफ की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा है,"सुरैया जान... सबसे खूबसूरत ठग! धूम-3 के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई। कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहरबानी होगी।

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के कैरेक्टर खुदाबख्श अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

जफीरा फातिमा सना शेख Fatima Sana Sheikh

जॉन क्लाइव के कैरेक्टर्स के भी मोशन पोस्टर

हालांकि अभी तक आमिर खान Aamir Khan के लुक को रिलीज नहीं किया गया है। बता दें यशराज बैनर के अंतर्गत बनी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' बॉलीवुड की सबसे मंहगी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के लिए माल्टा में स्पेशल सेट बनवाया गया था, जहां इसकी शूटिंग की गई है। पहली बार भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ लाकर एक अविश्वसनीय कास्टिंग के साथ यह बॉलीवुड द्वारा निर्मित सबसे बड़ी फिल्म है। फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा साना शेख भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन 'खुदाबख्श' और फातिमा सना शेख 'जफिरा' के किरदार में दिखेंगे। दोनों का लुक पहले ही सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है। वाईआरएफ की मेगा एक्शन फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com