उम्मीद से ज्यादा आई 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की कमाई में गिरावट, 7 दिनों में कमाए इतने करोड़ रूपये
By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Nov 2018 4:11:42
दिवाली के मौके पर रिलीज़ हुई आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ( ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान Thugs Of Hindostan)' मात्र 7दिनों में इतनी गिरावट आ गई है जिसकी किसी को उम्मीद नही थी। 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की बंपर ओपनिंग देने वाली इस फिल्म ने 7वें दिन केवल 3.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने 7 दिनों में 132 करोड़ रुपये बटोरे हैं। पहले हफ्ते की कमाई के मुताबिक, 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' साल की चौथी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। लेकिन मल्टीस्टारर फिल्म होने के बावजूद दिन-ब-दिन गिरती कमाई ने सबको हैरान कर दिया है। बुधवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट हुई। अगर फिल्म के हिन्दी आंकड़ों में तमिल और तेलुगु की कमाई भी जोड़ दें तो 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने 7 दिनों की कुल मिलाकर 137.55 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। बता दें पिछले कुछ सालों में रिलीज हुईं आमिर खान की सभी फिल्मों में 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को सबसे कमजोर करार दिया जा रहा है। यही कारण है कि फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 160 करोड़ रहने की उम्मीद है।
#ThugsOfHindostan - #Hindi: Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr, Sun 17.25 cr, Mon 5.50 cr, Tue 4.35 cr, Wed 3.50 cr. Total: ₹ 132.35 cr. India biz... #Hindi + #Tamil + #Telugu total: ₹ 137.55 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2018
Note: #Tamil + #Telugu day-wise data in next tweet.
ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ( Thugs of Hindostan ) ’ की व्यापक नाकामयाबी ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान ( Aamir Khan ) को अभिनय से अघोषित रूप से 5 साल का लंबा ब्रेक लेने के लिए मजबूर कर दिया है। हाल ही में एक हिन्दी न्यूजपेपर में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि आमिर खान दर्शकों द्वारा ‘ठग्स’ को ठुकराये जाने से बेहद निराश हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आमिर ने दर्शकों की इस प्रतिक्रिया को सकारात्मक लेते हुए स्वयं पर आत्ममंथन करने का निर्णय लिया है। इसके चलते वे अब सिर्फ बतौर निर्माता सक्रिय रहेंगे और अभिनय से कुछ सालों के लिए दूर रहेंगे। अब वे कितने वर्ष अभिनय से दूर रहेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। बॉलीवुड के गलियारों में तैरती हवाओं का कहना है कि आमिर अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ में स्वयं को व्यस्त रखना चाहते हैं।
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी नजर आ रही है, और फिर इस फिल्म पर लगभग 300 करोड़ रु. खर्च किए जाने की बात सामने आई है। जिस तरह से ठग्स बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कर रही है उसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 200 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। हालांकि आगामी सप्ताह कोई बड़ी फिल्म नहीं है लेकिन फिर भी ‘ठग्स’ को सन्नी देओल अभिनीत ‘मोहल्ला अस्सी’ और एक हॉलीवुड फिल्म से मुकाबला करना पड़ेगा। यह दोनों फिल्में 16 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं। हाल ही में सन्नी देओल अभिनीत ‘मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को यह फिल्म पसन्द आएगी।
#ThugsOfHindostan - #Tamil + #Telugu: Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs, Sun 75 lakhs, Mon 50 lakhs, Tue 40 lakhs, Wed 30 lakhs. Total: ₹ 5.20 cr. India biz. #TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2018
#ThugsOfHindostan decline in biz...
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 15, 2018
Fri [vis-à-vis Thu]: 44.33%
Sat [vis-à-vis Fri]: 19.47%
Sun [vis-à-vis Sat]: 24.18%
Mon [vis-à-vis Sun]: 68.12%
Tue [vis-à-vis Mon]: 20.91%
Wed [vis-à-vis Tue]: 19.54%
Hindi version. India biz.