'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' : चौथे दिन की कमाई में आई जोरदार गिरावट, कमाए इतने करोड़
By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Nov 2018 1:14:09
दीवाली ( Diwali ) के मौके पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (Thugs of Hindostan)' को बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली लेकिन फिल्म देखें के बाद लोगों को मिली निराशा और फिल्म को मिले नेगेटिव क्रिटिक से कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है। 52 करोड़ से पहले दिन की शुरुआत करने वाली यह फिल्म चौथे दिन तक आते-आते बुरी तरह हांफने लगी हैं। हालांकि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने पहले तीन दिन में ही 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया था, लेकिन फिल्म की कमाई में आ रही लगातार गिरावट थमने का नाम नहीं ले रही है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' ने रविवार को 16.50 से 17 करोड़ रु. के बीच कमाई की है। इस तरह फिल्म ने चार दिन में 117.50 करोड़ रु. कमा लिए हैं।
भले ही फिल्म ने तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। लेकिन फिल्म ऑल टाइम टॉप वीकएंड कलेक्शन के मामले में 7वें स्थान पर अपनी जगह बना पाई है। बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम ने वीकएंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 15 फिल्मों के नाम जारी किया है। लिस्ट में 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' 127 करोड़ रुपये के साथ टॉप पोजिशन पर है। टॉप-15 में सलमान खान की 6 और आमिर खान की 4 फिल्में हैं। हालांकि, दोनों सुपरस्टार की फिल्में पहली और दूसरी पोजिशन पर जगह नहीं बना पाई है। लिस्ट में सेकेंड नंबर पर रणबीर कपूर की 'संजू' है, जिसने तीन दिनों में 119 करोड़ का कारोबार किया था।
एक नजर टॉप-15 वीकएंड कलेक्शन करने वाली फिल्मों पर..
1. 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' - 1,27,28,00,000
2. 'संजू' - 1,19,33,00,000
3. 'टाइगर जिंदा है' - 1,14,91,00,000
4. 'सुल्तान' - 1,05,55,00,000
5. 'दंगल' - 1,04,53,00,000
6. 'बजरंगी भाईजान' - 1,01,42,00,000
7. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' - 1,00,75,00,000
8. 'रेस 3' - 1,00,75,00,000
9. 'प्रेम रतन धन पायो' - 97,63,00,000
10. 'धूम 3' - 97,25,00,000
11. 'पीके' - 93,82,00,000
12. 'हैप्पी न्यू ईयर' - 93,16,00,000
13. 'गोलमाल अगेन' - 87,62,00,000
14. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 86,28,00,000
15. 'किक' - 80,13,00,000
आपको बता दें फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख जैसे कलाकार भी हैं। यशराज बैनर के अंतर्गत बनी इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन और आमिर खान ने पहली बार हाथ मिलाया है, जिस कारण लोग इससे काफी अच्छी कमाई की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन जिस तरह 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की कमाई गिरावट आती जा रही है, उससे लग नहीं रहा है कि यह रिकॉर्डतोड़ आंकड़े दर्ज कराकर सिनेमाघरों से उतरेगी।
#ThugsOfHindostan
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2018
HINDI:
Thu 50.75 cr, Fri 28.25 cr, Sat 22.75 cr. Total: ₹ 101.75 cr
TAMIL + TELUGU:
Thu 1.50 cr, Fri 1 cr, Sat 75 lakhs. Total: ₹ 3.25 cr
Total: ₹ 105 cr [5000 screens]
India biz.#TOH
The DOWNFALL continues... #ThugsOfHindostan gets weaker with each passing day... With biz declining further on Day 3 [Sat], the writing is clear on the wall... Will find it tough to sustain from Day 5 [Mon] onwards... #TOH
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2018