सनी देओल की इस एक्ट्रेस का दावा, 'बॉलीवुड ने अभी तक मेरा पूरा टैलेंट नहीं देखा..'

By: Priyanka Maheshwari Tue, 17 Sept 2019 6:08:51

सनी देओल की इस एक्ट्रेस का दावा, 'बॉलीवुड ने अभी तक मेरा पूरा टैलेंट नहीं देखा..'

सिंगर टोनी कक्कड़ (Tony kakkar) के नए गाने 'बिजली की तार' (Bijli ki Taar) म्यूजिक वीडियो में नजर आईं अभिनेत्री उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का कहना है कि बॉलीवुड में अब तक उनके पूरे टैलेंट का इस्‍तेमाल हुआ ही नहीं है। उर्वशी ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मैंने अब तक अपनी पूरी क्षमता का उपयोग नहीं किया है। मुझे लगता है, मैं अभी बहुत कुछ कर सकती हूं और मुझमें बहुत क्षमता है। मैं सिर्फ ऐसे प्रोजेक्ट्स देख रही हूं, जिनके माध्यम से मैं अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकूं। मुझे लगता है कि एक कलाकार के लिए सभी प्रोजेक्‍ट्स का चयन बहुत महत्वपूर्ण है जहां वह अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके, चाहे वह एक कलाकार हो या एक गायक।' सोमवार को टोनी कक्‍कड़ का यह वीडियो मुंबई में लॉन्‍च किया गया और इसी मौके पर उर्वशी अपने दिल की बात करते हुए नजर आईं। अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं जॉन अब्राहम के साथ 'पागलपंती' में काम कर रही हूं।" 'पागलपंती' के निर्देशक अनीस बज्मी हैं। फिल्म में अनिल कपूर, जॉन अब्राहम, इलियान डिक्रूज और कृति खरबंदा भी हैं।

'बिजली की तार' ने YouTube पर मचाया तहलका

वही इस गाने की बात करे तो रिलीज होते ही यूट्यूब (YouTube) पर तहलका मचा दिया है। टोनी कक्कड़ के इस सॉन्ग को टी-सीरीज (T-Series) ने रिलीज किया है। 'बिजली की तार (Bijli Ki Taar)' सॉन्ग को डायरेक्टर शैबी ने डायरेक्ट किया है। इस नए गाने में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) बाइक पर स्टंट भी करती नजर आ रही हैं। टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और उर्वशी रौतेला का ये गाना आते ही यूट्यूब (YouTube) पर छा गया है। रिलीज होते ही इस गाने को 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। फैन्स को भी टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का ये नया गाना काफी पसंद आ रहा है।

urvashi rautela,urvashi rautela latest news,hot urvashi rautela,urvashi rautela hot photos,tony kakkar new song bijli ki taar,urvashi rautela bijli ki taar,bijli ki taar music video,urvashi rautela new movie,entertainment,bollywood news in hindi ,उर्वशी रौतेला ,सिंगर  टोनी कक्कड़,बिजली की तार

बता दे, 'मिस दिवा 2015' का खिताब जीत चुकीं उर्वशी ने 'मिस यूनीवर्स 2015' पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने 2013 में 'सिंह साहब द ग्रेट' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी और उसके बाद 'सनम रे', 'काबिल', 'ग्रेट ग्रांड मस्ती' और 'हेट स्टोरी 4' में काम किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com