बर्थ डे स्पेशल:हर अनहोनी को होनी करने वाले ऐसे है एम् एस धोनी
By: Kratika Fri, 07 July 2017 2:12:41
'कैप्टन कूल' रहे महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया के अब तक के सबसे दमदार वनडे फिनिशर रहे हैं। वनडे हो या टी20, उन्होंने कई ऐसी बेमिसाल पारियां खेली हैं जब टीम हार के मुहाने पर खड़ी थी लेकिन धोनी अपनी दमदार पारी की वजह से विपक्षी टीम के मुंह से जीत चुरा ले गए। 7 जुलाई को धोनी अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं।
23 साल की उम्र में ही धोनी इंडियन टीम में आ गए थे।धोनी की कप्तानी के दौरान टीम
इंडिया ने वर्ल्ड टी20, वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, नंबर वन टेस्ट टीम
जैसे खिताब हासिल किए।हम धोनी को एक क्रिकेटर, एक पति और एक पिता के रूप में जानते हैं।
आज हम आपको धोनी के 36 वें जन्मदिन के मौके पर उनके बारे में कुछ फेक्ट्स
बताने जा रहे हैं।
1.धोनी अपने स्कूली दिनों में फुटबॉल टीम में बतौर गोलकीपर खेला करते थे। उनके फुटबॉल कोच ने ही धोनी को क्रिकेट खेलने के सलाह दी थी और देखिए उस सलाह ने धोनी को कहां पहुंचा दिया।
2. धोनी अपने स्कूली दिनों में फुटबॉल टीम में बतौर गोलकीपर खेला करते थे। उनके फुटबॉल कोच ने ही धोनी को क्रिकेट खेलने के सलाह दी थी और देखिए उस सलाह ने धोनी को कहां पहुंचा दिया।
3.2003-04 के देवधर ट्रॉफी में धोनी ने ऐसा धमाल मचाया था कि वो छा गए। उन्होंने 4 मैचों में 244 रन बनाकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
4.रणजी कैरियर धोनी ने अपना रणजी कैरियर 1999-2000 में बिहार की टीम से शुरु किया था उस वक्त व सिर्फ 18 साल के थे। उन्होंने डेब्यू मैच में 68 रन बनाये थे। रणजी में अपने पहले ओडीआई में धोनी ने असम के खिलाफ 128 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से पहले ओडीआई में धोनी 0 के स्कोर पर रन आउट हो गये थे।
5.धोनी बांग्लादेश के खिलाफ अपनी पहली सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन अगली सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ अपने पांचवें वनडे मैच में विशाखापट्टनम में 123 गेंदों पर 148 रनों की पारी खेलकर इस खिलाड़ी ने सबकी जुबां पर एक सवाल छोड़ दिया, 'वो लंबे बालों वाला लड़का, धोनी कौन है?' .
6.महेंद्र सिंह धोनी मोटरबाइक्स के दीवाने हैं. उनके पास दो दर्जन लेटेस्ट मोटर बाइक मौजूद हैं। इसके अलावा उन्हें कारों का भी बड़ा शौक है। उनके पास हमर जैसी कई महंगी कारें हैं. इन के अलावा धोनी को मोटर रेसिंग से भी लगाव रहा है। उन्होंने मोटररेसिंग में माही रेसिंग टीम के नाम से एक टीम भी खरीदी हुई है।
7. महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने आईसीसी की तीनों बड़ी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. धोनी की कप्तानी में भारत आईसीसी की वर्ल्ड टी20 (2007), क्रिकेट वर्ल्ड कप (2011) और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (2013) का खिताब जीत चुका है.