बिग बॉस 11: TWIST नहीं हुई प्रियांक शर्मा की घर में एंट्री

By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 Oct 2017 1:01:28

बिग बॉस 11: TWIST नहीं हुई प्रियांक शर्मा की घर में एंट्री

बिग बॅास 11 में पिछले दो हफ्तों में 4 कंटेस्टेंट को घर से बेघर कर दिया था तो जाहिर था की घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री को बनती थी। बहुत दिनों से यह खबरे आ रही थी कि घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री में दो लोगो का नाम आ रहा है एक है ढिंचैक पूजा और दूसरा पहले वीकेंड के वार में घर से बाहर गए प्रियांक का। आपको बता दे की प्रियांक को आकाश के ऊपर हाथ उठाने के कारण घर से बाहर निकाल दिया गया था।

इन दोनो की घर में एंट्री की पूरी तैयारी हो चुकी थी और इस वीकेंड इन दोनों की घर में एंट्री होने वाली थी। ढिंचैक पूजा की एंट्री तो सलमान खान ने बड़े धूमधाम से करवा दी। सलमान ने पूजा का वेलकम किया और पूजा के साथ उन्हीं का गाना 'सेल्फी मैनें लेली आज' गाया। लेकिन प्रियांक शर्मा कहां गए। हर किसी को प्रियांक शर्मा की घर वापसी का इंतजार था परन्तु वो तो शो के दौरान दिखाई ही नहीं दिए जबकि एपिसोड के प्रीव्यू और विज्ञापन में तो ये साफ दिखाया जा रहा था कि सलमान खुद प्रियांक को बुलाकर घर में दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाएंगे। लेकिन आप चोकिये मत प्रियांक की एंट्री होगी यह पक्का है लेकिन किसी और तरीके से और ये फैसला वीकेंड का वार शुरू होने के अंतिम समय में लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सलमान के साथ प्रियांक की एंट्री की शूटिंग कर ली गई थी लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। वैसे तो उनकी घर में एंट्री भी हो गई है। टीआरपी को ध्यान में रखते हुए ही चैनल ने ये फैसला लिया है। प्रियांक की एंट्री घर में नॅामिनेशन का कार्य पूरा होने के बाद इस वीक के बीच में दिखाई जा सकती है। अब देखना है प्रियांक के वापिस लोटने पर घर में किसको ख़ुशी होती है और कौन होता है दुखी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com