बिग बॉस के इस EX कंटेस्टेंट ने आकाश ददलानी का उड़ाया मजाक, कहा...

By: Priyanka Maheshwari Fri, 05 Jan 2018 12:16:16

बिग बॉस के इस EX कंटेस्टेंट ने आकाश ददलानी का उड़ाया मजाक, कहा...

जैसा कि हम सभी जानते है कि 10 दिन बाद बिग बॉस का फिलाने होने वाला है तो शो के निर्माता इस सीजन के आखिरी पड़ाव को और भी ज्यादा दिलचस्प बनाने की हर संभव कोशिश कर रहे है। बता दे, इस हफ्तें चार कंटेस्टेट्स यानि लव, हिना, विकास और शिल्पा नोमिनेट हुए है और आज ही शो के निर्माता इन चारों को लेकर मुंबई के वासी में स्थित इनऑर्बिट मॉल में लेकर गए थे जहा लोगो ने उनको एलिमिनेशन से बचाने के लिए लाइव वोटिंग की गई। अब देखना है की कौन सा सदस्य है जिसको लोगो ने अपना प्यार दिया। वही अब फैंस के अलावा एक्स कंटेस्टेंट भी इस शो के बारे में खुलकर बातें करने लगे हैं। हाल ही में बिग बॉस सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने टिवटर आकाश ददलानी का मजाक उड़ाते कहा है कि उन्हें फिनाले का टिकट बिग बॉस की भीख के तौर पर मिला है।

bigg boss 11,Salman Khan,vindu dara singh,akash dadlani,bigg boss news,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान, विंदू दारा सिंह,आकाश डडलानी

इसके अलावा उन्होंने बताया कि आकाश को टीवी पर देखकर तो मेरी बिल्ली भी गुर्राने लगती है। वहीं एक और ट्वीट में विंदू ने फिर से आकाश पर निशाना साधा और उनका जमकर मजाक उड़ाया।

बता दें कि बिग बॉस 11 के घर में इस हफ्ते चार कंटस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। वहीं पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी घर में सेफ हैं। दोनों ने बतौर कॉमनर घर में एंट्री ली थी और अब ये सेलेब्रिटीज पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं। आकाश को इस गेम का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड कहा जा रहा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com