बिग बॉस 11 : शो के दौरान मिली प्राइज मनी को लेकर विकास गुप्ता ने दिया बड़ा बयान

By: Priyanka Maheshwari Tue, 16 Jan 2018 4:18:17

बिग बॉस 11 : शो के दौरान मिली प्राइज मनी को लेकर विकास गुप्ता ने दिया बड़ा बयान

रियलिटी शो बिग बॉस 11 के खिताब को शिल्पा शिंदे ने अपने नाम कर लिया हैं। शिल्पा ने हिना खान को हराकर विजेता की ट्रॉफी जीती है। इस सीजन में 'मास्टरमाइंड' का दर्जा पाने वाले विकास गुप्ता भी टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब रहे। इस शो के आखिरी टास्क में जीत हासिल कर विकास गुप्ता ने प्राइज मनी में से 6 लाख रूपये अपने नाम कर लिए थे। इस प्राइस मनी को लेकर विकास ने बहुत बड़ी घोषणा कर सबको अपनी और आकर्षित कर दिया है। जी हाँ एक बड़ा ऐलान किया है। विकास ने कहा है कि वो अपने प्राइज मनी को अर्शी खान और ज्योति कुमारी को दे देंगे। यानि वह 3 लाख अर्शी को और 3 लाख ज्योति को देंगे।

इस पर विकास का कहना है कि- ''हां, मैं उन दोनों को तीन-तीन लाख रूपये दूंगा। ज्योति हमेंशा मेरे साथ खड़ी रही। उसने तो एक बार सभी को चिल्लाते हुए ये कहा था कि विकास भाई को कोई एक शब्द नहीं बोलेगा। मुझे 20 साल की उस लड़की से बहुत सीखने को मिला। और वैसे भी वो बिहार राज्य के एक छोटे से गावं से है और आर्थिक परेशानी से जूझ भी रही है। इस घटना से मुझे उस घर में रहने की हिम्मत मिली। अर्शी ने भी हमेशा मेरा बचाव किया। उसे शो से ज्यादा हमेशा ही मेरी फिक्र रही।''

आपको बता दें कि शुरू में विकास और अर्शी की बॉन्डिंग इस घर में बहुत अच्छी रही। अर्शी के जाने के बाद विकास रोते भी दिखे। वहीं ज्योति कुमारी कुछ दिन ही इस घर में रही लेकिन विकास का उन्होंने बहुत साथ दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com