बिग बॉस 11 : कैप्टनसी टास्क को लेकर घर में हंगामा, विकास ने हिना को बोली यह बात...

By: Priyanka Maheshwari Wed, 20 Dec 2017 11:49:00

बिग बॉस 11 : कैप्टनसी टास्क को लेकर घर में हंगामा, विकास ने हिना को बोली यह बात...

बिग बॉस के घर में हितेन के एलिमिनेशन के बाद सब कुछ बदल गया है। शिल्पा का हितेन को धोखा देना एक बार फिर घरवालों की दोस्ती पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इसके बाद सभी घरवालों ने अपने दम पर गेम को खेलने का फैसला ले लिया है। चलिए ये सब तो चलता ही रहेगा अभी बात करतें हैं कल हुए लक्ज़री बजट टास्क 'बीबी पॉल्ट्री' के बारें में जिसका सीधा असर घर की कैप्टेनसी पर भी पड़ेगा।

'बीबी पॉल्ट्री' टास्क के लिए घर के गार्डन एरिया को एक पोल्ट्री फार्म में बदल दिया जाता है। पॉल्ट्री फार्म में एक ख़ास मुर्गी मौजूद है जो समय समय पर सोने का अंडा देती है। मुर्गी की आवाज़ इस बार का संकेत होगा की मुर्गी सोने का अंडा देने वाली है। उस मुर्गी के नीचे एक घोंसला आयेंगा, जिसमें एक सोने का अंडा होगा। हर अंडे पर किसी एक घरवालें की तस्वीर होगी। यह अंडा उस सदस्य की कैप्टेनसी का प्रतिक होगा। उस घरवाले को उस अंडे की रक्षा कर उसे बाकि घरवालों से बचाना होगा। इस अंडे को उस सदस्य को घरवालों से बचाना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा की मुर्गी की अगली आवाज़ तक उसके नाम का अंडा बचा रहे और वो घरवालों द्वारा पुल में ना फेंका जाए। अगर, घरवालों ने उसके अंडे को स्विमिंग पुल में डाल दिया तो वो सदस्य वो कैप्टेनसी की दावेदारी से बाहर हो जायेगा।

bigg boss 11,Salman Khan,bb poultry farm task,captaincy task,vikas gupta,shilpa shide,akash,hina khan,luv tyagi,priyank,tv show,tv news,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,बीबी पॉल्ट्री,हिना खान,विकास गुप्ता,प्रियांक,लव त्यागी,हितेन,आकाश,पुनीश

इस टास्क की शुरुआत होती है। पुनीश की तस्वीर वाले अंडे से। इससे पहले की पुनीश अपने अंडे को बचा पाते। उनके खास दोस्त आकाश अचनाक खेल में एंट्री लेते हैं और पुनीश के अंडे को पूल में फेंक देते हैं। इस तरह पुनीश खेल और कप्तान बनने की दौड़ से बाहर हो जाते हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,bb poultry farm task,captaincy task,vikas gupta,shilpa shide,akash,hina khan,luv tyagi,priyank,tv show,tv news,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,बीबी पॉल्ट्री,हिना खान,विकास गुप्ता,प्रियांक,लव त्यागी,हितेन,आकाश,पुनीश

इसके बाद घर में अंडों को बचाने और पूल में फेंकने की लड़ाई शुरू होती है। अर्शी के अंडे के वक़्त बात इतनी बिगड़ जाती है की सभी हाथापाई पर उतर जाते हैं और जब हिना की तस्वीर वाले अंडे की बात आती है तो विकास उनके अंडे को पूल की तरफ भागते हैं लेकिन लव और प्रियांक उनका अंडा बचा लेते हैं।

bigg boss 11,Salman Khan,bb poultry farm task,captaincy task,vikas gupta,shilpa shide,akash,hina khan,luv tyagi,priyank,tv show,tv news,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,बीबी पॉल्ट्री,हिना खान,विकास गुप्ता,प्रियांक,लव त्यागी,हितेन,आकाश,पुनीश

इसी बीच हिना और विकास के बीच बहस शुरू हो जाती है। दोनों एक दूसरे को हाथों-पैरो से मार रहे होतें है और विकास हिना को कह देते हैं कि हिना लड़की होने का फायदा उठाना बहुत अच्छे से जानती हैं।

वही आज के एपिसोड में पता चलेगा की घर का कैप्टन कौन बनेगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com