बिग बॉस 11: OMG : जब सनी लियोनी के सामने 'पेंट' उतार कर पहुचें हितेन !!

By: Priyanka Maheshwari Sun, 19 Nov 2017 2:56:17

बिग बॉस 11: OMG : जब सनी लियोनी के सामने 'पेंट' उतार कर पहुचें हितेन !!

बिग बॉस के घर में इस हफ्तें वीकेंड का वार शनिवार एपिसोड बड़ा ही दिलचस्प रहा। सलमान खान ने सभी घरवालों की हर हफ्तें की तरह इस हफ्तें भी क्लास लगाई। सलमान ने मजाक ही मजाक में आकाश ददलानी को 'तक्लानी' बना दिया और उनको 'ब्लडी फूल' भी कह दिया। खेर यह तो एक तरफ़ रहा सबसें रोचक बात रही सनी लियोनी का बिग बॉस के घर में एंट्री लेना। सनी घर में एक दिलचस्प टास्क लेकर एंट्री करती है वो है 'थोड़ा खाओ थोड़ा खिलाओ'।

bigg boss 11,Salman Khan,sunny leone,arshi khan,hiten,bigg boss news ,बिग बॉस,सलमान खान,हितेन,अर्शी खान

बता दें कि इस टॉस्क के दौरान सनी ने एक एक करके घर के सभी सदस्यों को बुलाकर एक सवाल करती है और उसके बाद कंटेस्टेंट्स अपने द्वारा चुने गए कंटेस्टेंट पर खाने की बरसात कर सकते है। इस टास्क की शुरुआत शिल्पा से की जाती है और शिल्पा से सवाल किया जाता है कि घर में सबसे बोरिंग सदस्य कौन है तो शिल्पा सपना का नाम लेती है। उसके बाद विकास की बारी आती है। सनी विकास से पूछती है कि घर में किसको मीठा बनने की जरुरत है इस पर विकास हिना का नाम लेतें है उसके बाद विकास हिना पर Chocolate Sauce डाल देतें है। फिर बारी आती है घर की सबसें हॉट सदस्य अर्शी खान की। सनी अर्शी के पूछती है घर में ऐसा कौन है जो सबसे ज्यादा बटरिंग करतें है तो अर्शी झट से हितेन का नाम लेती है। इसके बाद सनी अर्शी को कहती है कि वो अब हितेन के पूरे शरीर पर ढ़ेर सारा मक्खन लगाए। सनी के इतना बोलने के बाद हितेन पूरे कपड़े उतार देतें है और टावल पहन कर आ जातें है। उसके बाद हितेन सनी को कहतें है कि कभी आपने सोचा था कि बिग बॉस में किसी मर्द की इज्ज़त खतरे में हो सकती है तभी सनी हितेन को कहती है कि आपने अपने पेंट्स क्यों निकाले। इतना कहतें ही सभी घरवालें जोर जोर से हसने लगतें है। पर यह टास्क अर्शी के लिए बड़ा ही फायदेमंद रहा ऐसा लगा जैसें उसकी किस्मत ही खुल गई हो। खैर अर्शी ने हितेन के पूरे बदन पर मक्खन लगाया जिसको देख कर घर के सभी सदस्य हँसी से लोटपोट हो गए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com