बिग बॉस 11: #SHOCKING शिल्पा शिंदे नहीं बनेंगी इस शो की विजेता, फैंस के बीच मची खलबली!!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 11:18:24

बिग बॉस 11: #SHOCKING शिल्पा शिंदे नहीं बनेंगी इस शो की विजेता, फैंस के बीच मची खलबली!!

बिग बॉस 11 के आखिरी बचे कुछ दिनों में अब हर रोज नया ट्विस्ट हो रहा है। 14 जनवरी 2018 को बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा और फिनाले वीक में पहुंचेने के लिए घर में बचे 6 कंटेस्टेंट पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। वही इन 6 कंटेस्टेंट में से देखनी वाली बात है की इस सीजन का विनर कौन हो सकता है लेकिन एक सदस्य है जिसकी जीत के सब जगह बातें हो रही है और वो है शिल्पा शिंदे। जी हाँ शो चालू होने से लेकर अब तक शिल्पा शिंदे हमेशा शिखर पर बनी हुई है। यहां तक कि अब तो यह सपोर्ट इतना बढ़ गया है कि इसने सोशल मीडिया पर एक रिकॉर्ड बना डाला है। न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि बिग बॉस के इतिहास में इस तरह का सपोर्ट शायद किसी प्रतियोगी को नहीं मिला होगा और हाल में ही उनके नाम पर ट्विटर पर 1.1 मिलियन से ज्यादा ट्वीट किए गए हैं। जिससे यह साफ-साफ लग रहा है कि वही शो की विजेता बनेंगी।

लेकिन अब एक ऐसी चौकाने वाली बात सामने आ रही है जिसको जानकार आपके पेरो तले ज़मीन सरक जाएगी। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर के द्वारा यह दावा किया गया है कि शो के मेकर्स ने अब शिल्पा शिंदे को हराने का फैसला लिया है। इस यूजर वे इसकी वजह सट्टाबाजी बताया है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। @livejoyfullyf नाम के एक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में ऐसा दावा किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि, 'शिल्पा शिंदे के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। बिग बॉस ने शिल्पा को हराने का फैसला लिया है क्योंकि मुंबई के सट्टा बाजार में बिग बॉस 11 विनर के लिए बहुत बड़ी बेट लगी है शिल्पा पे। ऐसे में अगर शिल्पा हारेगी तो कम्पनी मालामाल हो जायेगी। यह जानकारी एक ऐसे व्यक्ति ने दी है, जो इस सट्टेबाजी में है।'

वही जैसें ही यह ट्विट वायरल हुआ तो जिस यूजर ने इसको पोस्ट किया था उसने इस ट्विट को हटा दिया है। लेकिन ट्विट वायरल होने की वजह से शिल्पा शिंदे के फैंस के बीच खलबली मच चुकी है। अगर आप ट्विटर पर जाकर देखेंगे तो इस ट्वीट के कारण कई तरह की प्रतिक्रियायें सामने आ रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com