बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे को आया ऐसा सपना, जो उड़ा देगा उनके फेंस की नींद!!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 12:32:31

बिग बॉस 11 : शिल्पा शिंदे को आया ऐसा सपना, जो उड़ा देगा उनके फेंस की नींद!!

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 अब अपने अंतिम चरण में है। इस शो की शुरुआत से ही लोगों का दिल जीतने वाली शिल्पा की तो उनके सबसे ज्यादा चॉसेंस है कि वह यह खिताब जीत जाए। लेकिन अभी फिनाले से पहले सिर्फ अनुमान लगाया जा सकता है कि क्योंकि बिग बॉस के घर में कुछ भी हो सकता हैं। भाभी जी घर पर है में अपने अनोखे अंदाज़ से शिल्पा शिंदे ने लाखों लोगो के दिलों पर अपनी जगह बना ली है।

बिग बॉस में आने के बाद भी शिल्पा का मजाकिया अंदाज कम नहीं हुआ और कई बार उन्होंने अपने इसी अंदाज से लोगों को बार बार हसाया। हाल ही में एक अनसीन वीडियो में शिल्पा रात में आए सपने को लोगों से साझा कर रही हैं। शिल्पा कहती हैं कि मैंने सपना देखा था कि बिग बॉस 11 के घर में एक महिला है। उसके अलावा मैं ही इस घर में थी और वह बच्चों को जन्म देती थी। हर दिन वह बच्चों को जन्म देती है और मैं उससे पूछती थी कि ये बच्चे कहाँ से आ रहे है? शिल्पा यही नहीं रुकती है और कहती है कि वह महिला मुझे अर्शी की तरह लग रही थी जिसे कोई भी काम नहीं करना होता था। विडियो को देखने के लिए आप यहाँ क्लिक करें

वही शिल्पा को सोशल मीडिया पर सपोर्ट इतना बढ़ गया है कि एक रिकॉर्ड बना डाला है। न केवल सोशल मीडिया पर बल्कि बिग बॉस के इतिहास में इस तरह का सपोर्ट शायद किसी प्रतियोगी को नहीं मिला होगा।

अगर द खबरी के द्वारा एक ट्वीट में दी गई जानकारी पर विश्वास करें तो शिल्पा शिंदे के फैंस ने 'वी-लव-शिल्पा-शिंदे' हैशटैग पर 1 मिलियन से ज्यादा ट्वीट करके रिकॉर्ड बना डाला है। यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड भी कर रहा था। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिल्पा शिंदे को दर्शकों के द्वारा किस तरह का प्यार मिल रहा है।

बता दें, अब शो में कुल 6 कंटेस्टेंट्स बचे है। आकाश डडलानी, पुनीश शर्मा, लव त्यागी, हिना खान, शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता में से किसी एक पर इस बार बिग बॉस का ताज सजने वाला हैं। वहीं, शिल्पा शिंदे टिकट टू फिनाले की पहली दावेदार बन चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com