बिग बॉस 11 : सपना ने छिड़का अर्शी पर कीटनाशक, सलमान को आया गुस्सा !

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Oct 2017 8:21:00

बिग बॉस 11 : सपना ने छिड़का अर्शी पर कीटनाशक, सलमान को आया गुस्सा !

बिग बॉस शो का शुक्रवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। घरवालों ने अर्शी, हिना और सपना को काल - कोठरी में डाल दिया है।

बिग बॉस के आदेश पर पुनीश और विकास के बीच कप्तानी के लिए जंग हुई जिसमें विकास बाज़ी मारने में सफल हुए और कप्तान बनकर घरवालों के सामने आ गए। हिना जो आजकल विकास को पसंद नहीं कर रही है। वह जानबूझकर कैप्टन की कोई बात नहीं मानती। इसी बात पर विकास और हिना की जमकर लड़ाई भी हो जाती है। इस लड़ाई के बाद विकास बिग बॉस द्वारा दिए गए स्पेशल अधिकार का यूज करते हुए हिना को पूरी रात काल-कोठरी में बंद रहने के लिए नॉमिनेट कर देते हैं।

लेकिन गड़बड़ तो तब शुरु होती है जब हिना के अलावा अर्शी और सपना को भी काल-कोठरी में बंद कर दिया जाता है। ये सभी को पता है कि सपना और अर्शी में लड़ाई किस स्तर पर जा चुकी है। हरियाणा की डाँसर सपना चौधरी ने अर्शी को धमकी दी है कि वो उसे छोड़ेगी नहीं और इस सीज़न में जब तक वो घर में हैं, अर्शी का जीना दुश्वार कर के रखेंगी।

काल कोठरी में एक साथ आने के बाद सपना ने कीड़ों को भगाने के बहाने से कीटनाशक का स्प्रे किया और वो कीटनाशक अर्शी के उपर छिड़क दिया। घरवाले इस घटना को काफ़ी गंभीर मान रहे हैं क्योंकि ज़हरीले कीटनाशक से अर्शी की तबियत भी बिगड़ सकती है लेकिन सलमान इस घटना को कैसे लेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

सलमान ख़ान, वीकेंड का वार से पहले काफी परेशान नज़र आ रहे हैं और घरवालों की हरकतों से गुस्से में भी हैं। आज वो किसे निकालेंगे इस बात पर से तो शो के बाद ही पर्दा उठेगा लेकिन वो हिना, विकास और सपना से गुस्से में हैं, ये साफ है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com