बिग बॉस 11 : सपना के भाई ने चेताया अर्शी को, बचके रहना उससें ...

By: Priyanka Maheshwari Sat, 14 Oct 2017 2:03:53

बिग बॉस 11 : सपना के भाई ने चेताया अर्शी को, बचके रहना उससें ...

पिछले हफ्ते के सभी एपिसोड का पोस्टमॉर्टम करने के लिए 'फ्राइडे का फैसला' में टीवी ऐक्ट्रेस सरगुन मेहता और एक्स 'बिग बॉस' कंटेस्टेंट मनु पंजाबी को बुलाया गया। सरगुन और मनु अब घर के अंदर के पूरे ड्रामे को लेकर अपनी राय रखते हैं। सरगुन से पूछा जाता है कि इस शो में सबसे मजबूत खिलाड़ी कौन लग रहा तो वह सपना, हितेन और हिना का नाम लेती हैं, जो कि गलत साबित होता है। इसके बाद मनु की बारी है और वह विकास, हिना और सपना को मजबूत कंटेस्टेंट बताते हैं। तीन सबसे बड़े झगड़ालू को लेकर सवाल पूछने पर पर सरगुन शिल्पा, अर्शी और विकास का नाम लेती हैं। मनु इस सवला पर केवल दो नाम शिल्पा और अर्शी का लेते हैं। वह बोलते हैं कि तीसरा कोई उन्हें इस घर में झगड़ालू नहीं लगता। घर का सबसे बड़ा दल-बदलू कौन है? इस सवाल पर सरगुन ने अर्शी का नाम लिया और मनु का भी यही जवाब था। घर का सबसे बड़ा रोतलू? मनु हिना का नाम लेते हैं और सरगुन विकास का नाम लेती हैं। सबसे बड़ा एंटरटेनर? इसपर मनु ने शिल्पा का नाम लिया और सरगुन ने सपना का नाम लिया। सरगुन कहती हैं कि सपना नेचरल हैं।

चैट शो में सपना के छोटे भाई करण से बात की गई, उनसे पूछा गया कि जो सपना बिग बॉस के अंदर हैं क्या वाकई में वह ऐसी ही हैं? करण ने कहा कि वह ऐसी नहीं हैं और यदि वह अपने पर आ गईं तो 200 मीटर दूर रखेंगी अपने आप से। करण ने अर्शी के पीछे पड़ी सपना की बात कहते हुए यह भी कहा कि वह उन्हें मार भी देगी और वह गेम के अंदर खुद को कंट्रोल कर रही हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com