बिग बॉस 11: ख़ुलासा - घर का यह सदस्य Confirm जायेगा फिनाले में !

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Nov 2017 6:15:33

बिग बॉस 11: ख़ुलासा - घर का यह सदस्य Confirm जायेगा फिनाले में !

बिग बॉस के घर में इन दिनों अर्शी, शिल्पा मिल कर हिना का खूब मजाक बना रहे है। जिसकी वजह से हिना काफ़ी परेशान है। इन दिनों हिना, प्रियांक और अर्शी में जबरदस्त लड़ाई चालू है।

बता दे, हिना और प्रियांक अर्शी के केरेक्टर को लेकर सवाल खड़े करतें है। हिना कहती है की अर्शी सब पर डोरे डालती है वही प्रियांक कहतें है की वो एक्सरसाइज के दौरान कुछ एसी उत्तेजक मुद्रा करती हैं जो काफ़ी प्रोवोकिंग है। इतना सुनतें ही अर्शी भड़क जाती है और वो दोनों को उल्टा सुलटा बोलना चालू कर देती है। हिना कहती है यह एक टास्क है वही अर्शी कहती है कि जब किसी के केरेक्टर पर सवाल करो तो वो टास्क हो जाता हैं और तुम पर कोई कुछ करेंगा तो वो गलत हैं। हिना के बाद बारी आती है प्रियांक की। अर्शी प्रियांक को जवाब देते हुए कहती है, 'अर्शी खान अपने कपड़े फाड़ेगी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं'।

वही बिग बॉस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर एक और विडियो अपलोड किया गया है जिसमे शिल्पा शिंदे और अर्शी खान, हिना खान का दिल खोलकर मजाक उड़ाते हुए देखी गई हैं। अर्शी खान हिना के टैडी बियर 'पू' का मजाक बनाते हुए कहती है कल सात दिन हो जाहेंगे 'पू' को मरें हुए। तभी शिल्पा कहती है हम ग्यारवी मनायेंगे और सूजी का हलवा बनायेंगे तभी अर्शी कहती है कि हमने सूजी ली ही इसके लिए है।

वही घर में से एक बात तेज़ी से वायरल हो रही है और वो है कि इस बार के लग्जरी बजट टास्क के हंगामे के बाद हिना लव और प्रियांक से कहती है कि अगर वो दोनों और सपना घर से निकल जाहोंगे तो वो अकेली हो जाएंगी। अब सोचने वाली बात है कि हिना इस विश्वास से कैसें कह सकती है कि वो फिनाले तक इस घर में रहेगी।

बता दे, एक विश्वसनीय सूत्र ने ट्वीट करके कहा है कि हिना के कॉन्ट्रेक्ट में यह बात लिखी है कि वह उन्हें इस शो के फिनाले तक भेजा जाएगा। हिना ने इस शो में इसी शर्त पर एंट्री ली है कि अगर उन्हें इस शो के फिनाले में पहुँचाया तभी वह इस घर में अपने कदम रखेंगी। सूत्र की बातों के अलावा लव और प्रियांक के इविक्शन को लेकर हिना का स्टेंटमेंट भी इसी ओर इशारा कर रहा है कि हिना इस शर्त पर ही इस शो में आई हैं कि उन्हें इसके फिनाले तक लेकर जाया जाए। फैंस के लिए यह खबर वाकई में किसी शॉक से कम नहीं है।

बता दें कि सलील सैंड जोकि एक जाने माने रिपोर्टर है उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि, "#BiggBoss11: हाइलाइट ऑफ द डे: हिना खान प्रियांक शर्मा और लव त्यागी से कहती हैं कि अगर वह दोनों घर से बाहर हो गए तो उनका यहाँ रहना दुश्वार हो जाएगा। हिना आप ये खुलेआम नहीं कह सकती है कि आपके कॉन्ट्रेक्ट में लिखा हुआ है कि आपका फिनाले तक जाना तय है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com