बिग बॉस सीजन 11 का अनोखा एलिमिनेशन, पिंजरे में कैद होकर ये 4 कंटेस्टेंट करेंगे वोट की अपील

By: Priyanka Maheshwari Thu, 04 Jan 2018 4:27:49

बिग बॉस सीजन 11 का अनोखा एलिमिनेशन, पिंजरे में कैद होकर ये 4 कंटेस्टेंट करेंगे वोट की अपील

बिग बॉस सीजन 11 का ये 13वां सप्ताह चल रहा है। इस सप्ताह ही नॉमीनेट हुए कंटेस्टेंट्स के आगे का सफर का भविष्य तय होगा। वहीं बिग बॉस ने फैसला किया है कि चार नॉमीनेट्ड सदस्य घर से बाहर जाकर अपने लिए जनता से अपने वोट की अपील करेंगे।

खबर है कि यह टास्‍क 4 जनवरी 2018 को शाम 4 बजे से मुंबई के ऑर्बिट मॉल में शुरू हो जाएगा। ऐसा ही टास्‍क बिग बॉस के घर में पिछली बार भी हुआ था जिसमें मनवीर गुर्जर और मनु पंजाबी ने हिस्सा लिया था। पुनीश और आकाश ने खुद को रैंक गेम में बचाकर नॉमीनेशन से सेफ कर लिया। अब बाकी के बचे चार कंटेस्टेट्स यानि लव, हिना, विकास और शिल्पा को इस सप्ताह घर से बाहर जाकर आम लोगों से वोट मांगने होंगे। इसके लिए चारों कंटेस्टेट्स को एक मॉल में भेजा जाएगा और उन्हें एक पिंजरें में बंद कर दिया जाएगा जहां से वो जनता से वोट मागंगे। एक बैलेट बॉक्स भी दिया जाएगा जिसमें लोग अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को वोट देकर जिताने की कोशिश करेंगे। इसके बाद वीकेंड के वार में सलमान खान उस कंटेस्टेट्स को घर से बेघर करेंगे जिसे जनता ने सबसे कम वोट दिए होंगे। वहीं बिग बॉस ने कंटेस्‍टेंट को अपनी प्राइज मनी बचाने के लिए घर में म्‍यूजियम टास्‍क भी दिया है। वही मॉल की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। -

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com