बिग बॉस 11 सपना की अदालत, कटघरे में हिना, घरवालों ने किए तीखे सवाल

By: Priyanka Maheshwari Fri, 27 Oct 2017 3:55:31

बिग बॉस 11 सपना की अदालत, कटघरे में हिना, घरवालों ने किए तीखे सवाल

बिग-बॉस सीजन 11 के 26 अक्टूबर के एपिसोड में घरवालों की सहमती से बिग बॉस द्वारा पूछे जाने पर कि वो किस एक सदस्य को कालकोठरी में डालना चाहतें है तो सब घर वालें पूजा का नाम लेतें है। तो बिग बॉस पूजा को बोलतें है की आप कालकोठरी में रहेंगी। उसके बाद हिना जो की घर की कप्तान है बिग बॉस बोलतें है की वो किन्ही दो घरवालों का नाम बताये जिनको वो चाहती है कालकोठरी में भेजना। तो हिना पहला नाम आकाश का लेती है और दूसरा नाम पूछने पर हिना अर्शी का नाम लेती है। उसके बाद बिग बॉस इन दोनों सदस्यों को आदेश देतें है की यह दोनों भी पूजा के साथ कालकोठरी में रहेंगे।

उसके बाद घरवालों की गलतियों की वजय से बिग बॉस लक्ज़री बजट काट कर जीरो कर देतें है। लेकिन बिग बॉस एक और मौका देतें है। बिग बॉस चाहतें है कि पूजा घरवालों पर एक रैप तैयार करें और अगर पूजा अच्छा गाना बना लेती है तो घरवालों को लक्ज़री बजट वापिस मिल जायेंगा। पूजा की मदद ले लिए आकाश और अर्शी का नाम लिया जाता है जो कालकोठरी में है।

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,sapna chodhary ,बिग बॉस,बिग बॉस 11,सलमान खान,हिना खान,सपना चौधरी

वहीं घर में सपना की अदालत बैठती है। गार्डन एरिया में सपना को जज बनाया जाता है और हिना को कटघरे में खड़ा किया जाता है। इसके बाद सारे घर वाले एक एक कर के हिना पर सवालों के तीर छोड़ते हैं। वहीं हिना कहती हैं कि वह टास्क के दौरान काफी एग्रेसिव हो जाती हैं। और टास्क के दौरान पुनीश ने उन्हें गाली दी थी। पुनीश कहते हैं कि उनका रवैया भी अच्छा नहीं था।

बाद में पुनीश हिना से कहते हैं कि अगर वह उनसे माफी मांगेंगे तो क्या वह उन्हें माफ कर देंगी। इस पर हिना कहती हैं कि अगर वह दिल से माफी मांगेगे तो जरूर।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com