Bigg Boss 11: PHOTOS हिना ने अपने देसी ठुमको से दी सपना चौधरी को टक्कर

By: Priyanka Maheshwari Mon, 23 Oct 2017 11:30:20

Bigg Boss 11: PHOTOS हिना ने अपने देसी ठुमको से दी सपना चौधरी को टक्कर

बिग बॉस 11 वीकेंड के वार रविवार घर वालों के लिए मज़ेदार रहा। हिना खान, अर्शी खान, शिल्पा शिंदे, हितेन की मिमिक्री करने वाले कुछ टीवी स्टार्स ने घर के अंदर कदम रखा। इन सब स्टार्स ने घरवालों की मिमिक्री कर सलमान को भी चौका दिया। उसके बाद इन स्टार्स को घरवालों से मिलवाया गया जो गार्डन में इनका इंतज़ार कर रहे थे। घर में आये अपने खास मेहमानों की एंटरटेन करने की बारी आई, तो घरवालों ने एक खास शो किया जिसको होस्ट किया शिल्पा ने और शो का नाम था 'लेलो सबकी हसतें हसातें', सबसे पहले शुरुआत की हितेन और विकास से जिसमे हितेन मदारी बने और विकास जमूरे। इन दोनों के प्रोग्राम के बाद आई ज्योति और आकाश की। रैपर आकाश के गाने पर ज्योति भी पहली बार खुलकर नाचती नजर आईं।

अब बारी आई हिना और सपना की कुछ धमाकेदार करने की। दोनों के जबरदस्त डांस किया। गाने के बोल थे 'तेरी आंख्या का यो काजल'। गाना शुरू होतें ही हिना के अपने ठुमको से सपना चौधरी को जबरदस्त टक्कर दी। हिना खान को कभी भी छोटे पर्दे पर ऐसा जबरदस्त डांस करते नहीं देखा गया। हिना जिस तरह से डांस कर रही थी उससें ऐसा लग रहा था कि हिना इसको एक डांस कम्पीटिशन के रूप में ले रही है। इन दोनों के डांस मूव्स को घरवालों ने और मेहमानों के खूब एन्जॉय किया।

bigg boss 11,Salman Khan,sapna chodhary,hina khan ,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान

bigg boss 11,Salman Khan,sapna chodhary,hina khan ,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान

bigg boss 11,Salman Khan,sapna chodhary,hina khan ,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान

bigg boss 11,Salman Khan,sapna chodhary,hina khan ,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान

bigg boss 11,Salman Khan,sapna chodhary,hina khan ,बिग बॉस,सलमान खान,सपना चौधरी,हिना खान

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com