जाने क्या होगा हिना खान के साथ कॉमेडी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में!!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 19 Jan 2018 2:43:14

जाने क्या होगा हिना खान के साथ कॉमेडी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ में!!

टीवी की लाड़ली बहू हिना बिग बॉस के घर से निकलकर अब बाहर आ चुकी हैं। बाहर आकर भी हिना को लेकर रोज नई खबर आती है। अब लीजिए खबर आ रही है कि एक शो में हिना खान का मजाक उड़ाया जाएगा। जी हां, कहा जा रहा है कि कॉमेडी शो एंटरटेनमेंट की रात में हिना का मजाक बनाया जाएगा

bigg boss 11,hina khan,entertainment ki raat,comedy show,gossips,entertainment ,बिग बॉस,हिना खान,कॉमेडी शो एंटरटेनमेंट की रात,मनोरंजन,एंटरटेनमेंट

दरअसल हाल ही में हिना ने इसी शो पर जाने से इंकार कर दिया था। हिना खान काफी दिनों के बाद अपने घर लौटी हैं और उन्हें इतने दिन बाद अपनी आंखों के सामने देखकर उनकी मां की तबियत थोड़ी खराब हो गई है। जिसकी वजह से हिना खान ने शो से किनारा कर लिया है और अपनी मां का ख्याल रखने का फैसला लिया है। जिसके बाद शो में अर्शी खान को बुला लिया गया। लेकिन भले ही शो पर न गई हों लेकिन उनकी मौजूदगी शो में जरूर रहेगी।

bigg boss 11,hina khan,entertainment ki raat,comedy show,gossips,entertainment ,बिग बॉस,हिना खान,कॉमेडी शो एंटरटेनमेंट की रात,मनोरंजन,एंटरटेनमेंट

रिपोर्ट की माने तो, शो में हिना के कपड़ो का मजाक बनाया जाएगा, एंटरटेनमेंट की रात से जुड़े एक सोर्स ने यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्योंकि हिना खान शो का हिस्सा नहीं बन सकती हैं इसलिए एंटरटेनमेंट की रात में उनका स्पूफ लोगों को देखने के लिए मिलेगा। हिना खान बिग बॉस 11 के दौरान अपने कपड़ों के कारण लगातार मीडिया में बनीं रही थीं। चूंकि ये बिग बॉस स्पेशल एपिसोड होगा इसिलए शो में दीपिका सैमसन और आशा नेगी आकाश डडलानी-शिल्पा शिंदे का रोल करती दिखेगी। आपको बता दें कि हिना खान बिग बॉस 11 में अपने विवादित बयानों के कारण लगातार मीडिया की सुर्खियों में बनी रही थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com