पहली भाभी यानि शिल्‍पा शिंदे ने टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Oct 2017 09:40:37

पहली भाभी यानि शिल्‍पा शिंदे ने टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' को लेकर किया चौकाने वाला खुलासा!

शिल्‍पा शिंदे जिन्हें हम भाभी जी के नाम से भी जानतें है टीवी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' को छोड़ने के लंबे समय बाद पर्दे पर नजर आ रही हैं। शिल्‍पा शिंदे ‘बिग बॉस’ के सीजन 11 में प्रतिभागी बनकर नजर आई हैं। लेकिन घर में जाने से पहले शिल्‍पा ने खुलासा कर दिया है कि वह ‘भाभी जी घर पर है !’ टीवी शो का दोबारा हिस्‍सा फिर कभी नहीं बनेंगी। इस ‘कॉमेडी शो’ ने उन्होंने ‘अंगूरी भाभी’ का किरदार निभाया था और उनका तकिया कलाम 'सही पकड़ें हैं...' सुपरहिट हो गया था। दरअसल शिल्‍पा ने इस लोकप्रिय कॉमेडी शो को छोड़ते हुए आरोप लगाया था कि इसके निर्माताओं ने उन्हें मानसिक यातनाएं दी, जबकि निर्माताओं ने उन पर अनुंबध तोड़ने का आरोप लगाया था।

न्‍यूज एजेंसी भाषा के अनुसार शिल्पा ने ‘बिग बॉस’ के घर में एंट्री लेने से पहले एक इंटरव्‍यू में कहा, 'मैं यह कॉमेडी शो कभी नहीं करूंगी। ऐसा नहीं है कि मुझे प्रतिबंधित कर दिया गया है। मैं हमेशा ही अपने अधिकारों के लिए लड़ी हूं। मेरे पास दो पेशकश थी, लेकिन मैंने इनकार कर दिया क्योंकि मैं उन्हें नहीं लेना चाहती थी।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com