बिग बॉस में स्विमिंग पूल के पास टॉवल में आकाश से बॉडी मसाज़ कराना चाहती है अर्शी खान

By: Priyanka Maheshwari Thu, 23 Nov 2017 00:31:41

बिग बॉस में स्विमिंग पूल के पास टॉवल में आकाश से बॉडी मसाज़ कराना चाहती है अर्शी खान

बिग बॉस के घर में ऐसा एक ही कंटेस्टेंट है जो आए दिन सुर्ख़ियों में बना रहता हैं और वो है अर्शी खान। पहले दिन से ही हितेन पर डोरे डालने वाली अर्शी इन दिनों घर में तूफ़ान मचा रखी है। इन दिनों हिना, प्रियांक और अर्शी में जबरदस्त लड़ाई चालू है।

बता दे, हिना और प्रियांक अर्शी के केरेक्टर को लेकर सवाल खड़े करतें है। हिना कहती है की अर्शी सब पर डोरे डालती है वही प्रियांक कहतें है की वो एक्सरसाइज के दौरान कुछ एसी उत्तेजक मुद्रा करती हैं जो काफ़ी प्रोवोकिंग है। इतना सुनतें ही अर्शी भड़क जाती है और वो दोनों को उल्टा सुलटा बोलना चालू कर देती है। हिना कहती है यह एक टास्क है वही अर्शी कहती है कि जब किसी के केरेक्टर पर सवाल करो तो वो टास्क हो जाता हैं और तुम पर कोई कुछ करेंगा तो वो गलत हैं। हिना के बाद बारी आती है प्रियांक की। अर्शी प्रियांक को जवाब देते हुए कहती है, 'अर्शी खान अपने कपड़े फाड़ेगी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं'।

इतना होने के बाद बिग बॉस के घर से एक अनसीन विडियो वायरल हुआ है जिसमे अर्शी, शिल्पा शिंदे और आकाश डडलानी एक साथ बैठकर बातें करते है। अर्शी और आकाश एक बेड पर लेटे वही शिल्पा दुसरे पर। अर्शी लिपस्टिक लगाते लगाते बिग बॉस से मजाक में कहती है बिग बॉस मुझे कटे हुए कपडे दे दीजिये। मुझे सांस लेने में बहुत परेशानी हो रही है वही आकाश कहतें है की उन्हें एक ब्लोंड विग की ज़रूरत है। अर्शी कहती है बिग बॉस बहुत हो गया पुरें कपडे पहनते-पहनते पूरी ज़िन्दगी निकल गई। इन लोगो ने पागल कर दिया मुझे। एक दिन में टॉवल में घुमुंगी तभी आकाश कहतें है अन्दर कुछ पहन लेना और शिल्पा से कहतें है कि आप टॉवल को खीच लेना तभी शिल्पा कहती है मैं इसकी माँ हूँ। अर्शी कहती है आप किचन में टॉवल खीच देना और फिर होगा चिर हरण। आकाश कहतें है मज़ा आ जाहेगा। अर्शी आकाश से कहती है कि तुम मेरी मसाज़ करना। तभी शिल्पा कहती है कुछ नंगा नहीं तभी अर्शी कहती है कुछ नंगा नहीं होगा वरना आप बोल देना। अर्शी आकाश से कहती है हम दोनों स्विमिंग पूल के पास चलेंगे और वहां तुम मेरी मसाज़ करना। आकाश भी कहते है मैं भी बिना शर्ट के मसाज़ करूँगा तभी अर्शी कहती है तेरी कौनसी बॉडी है जो दिखाहेगा लेकिन शिल्पा इन दोनो को ऐसा कुछ नहीं करने की हिदायत देती है।

बता दें एक बार फिर से आकाश, शिल्पा और अर्शी के गैंग में शामिल हो चुके है। वो अब एक बार फिर से इनके साथ बैठकर मजाक मस्ती करते दिखाई दे रहे है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com