बिग बॉस 11 : एक बार फिर आ रही हैं घर में अर्शी खान उड़ाने शिल्पा की नींदें!!

By: Priyanka Maheshwari Tue, 09 Jan 2018 12:47:20

बिग बॉस 11 : एक बार फिर आ रही हैं घर में अर्शी खान उड़ाने शिल्पा की नींदें!!

बिग बॉस 11' में जैसे जैसे फिनाले की घड़ियां नजदीक आती जा रही हैं शो में नए ट्विस्ट्स डालकर इसकी टीआरपी को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश की जा रही है। पिछले दिनों ही अर्शी को कम वोट के चलते बिग बॉस के घर से बेघर किया गया था और अब उन्हें लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं जो घर में मौजूद पाँचों कंटेस्टेंट्स की नींदें उड़ा सकती है। इस बात का दावा किया गया है कि अर्शी एक बार फिर से इस शो में आएंगी। अर्शी खान को एक स्पेशल टास्क के तहत शो में लाया जा रहे है। शो में अर्शी की विकास गुप्ता के साथ बहुत पटती थी। फिलहाल तो इस खबर की कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जा रहा है कि अर्शी लोनावला पहुंच चुकी हैं। ये भी कहा जा रहा है कि बिग बॉस के मेकर्स अर्शी को फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस भेजकर एक बार फिर से हंगामा करवाना चाहते हैं। वहीं बिग बॉस हाउस के बाहर शो के विजेता को लेकर तमाम तरह के अटकलें लगने शुरू हो गए हैं। सोशल मीडिया पर शो के विनर के तौर पर विकास गुप्ता को जीताने के लिए सट्टा बाजार के दवाब की खबरें उड़ रही हैं।

वहीं शिल्पा और अर्शी की लड़ाई का भी दर्शकों ने खूब मजा लिया था। अर्शी ने घर से बाहर निकलने के बाद भी शिल्पा के खिलाफ खूब आग उगले थे। अब अगर फिनाले के वक्त अर्शी घर में आती है तो शो का मजा और बढ़ सकता है।

वही अर्शी खान ने लव के घर से बाहर आने बाद मुंबई के एक होटल में रातभर पार्टी की जिसमे पुनीश की गर्लफ्रेंड बंदगी कालरा भी माजूद थी जिसके बाद उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल भी हुई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com