बिग बॉस 11 : घर से बाहर निकलने के बाद विकास से बदला लेने का आकाश ने बनाया मास्टर प्लान, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 Dec 2017 10:48:24

बिग बॉस 11 : घर से बाहर निकलने के बाद विकास से बदला लेने का आकाश ने बनाया मास्टर प्लान, देखे विडियो

बिग बॉस के घर से निकलने के बाद आकाश विकास से बदला लेने का प्लान बना रहे है। आकाश ने अपना पूरा प्लान अर्शी खान को बताया। बता दे, बिग बॉस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक विडियो अपलोड किया है जिसमे हम देख सकतें है कि अर्शी बताती है कि आकाश विकास से बदला लेने की प्लानिंग कर रहा है। अर्शी विकास को कहती है कि वो तुम्हारा पुतला बना कर लोखंडवाला में गधे पर बेठा कर मुहं पर कालिख मलकर औरतों की लाइन लगवाएंगे और उन्हें पांच सौ का नोट देकर कहेगा कि विकास के मुंह पर मारो। अर्शी ने कहाँ मुझे बोला है कि तुम्हे विडियो बनाना है। अर्शी ने बताया कि इस सबको इंस्पॉन्सर पुनीश कर रहा है। जब विकास ने कहा कि वे इसके लिए पैसे भिजवा देंगे तो हितेन ने कहा कि तेरे खिलाफ ही सब होने वाला है। विकास का कहना है कि उन्हें लगा कि आकाश कोई अच्छा काम करने वाला है। शिल्पा कहती है आकाश वहां पर रैपिंग करेगा सबसे बड़ा कुत्ता विकास गुप्ता। अर्शी कहती है कि आकाश का दिमाग बच्चो जैसा है तभी विकास कहते है कि कुछ नहीं है उसका दिमाग ख़राब है कुछ चीजों में।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com