बिग बॉस 11 : विशाल डडलानी को लेकर आकाश का मां ने किया चौकाने वाला खुलासा, देखे विडियो

By: Priyanka Maheshwari Wed, 27 Dec 2017 1:26:34

बिग बॉस 11 : विशाल डडलानी को लेकर आकाश का मां ने किया चौकाने वाला खुलासा, देखे विडियो

अब टीवी रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 11 के खत्म होने को सिर्फ 3 हफ्ते बाकि रह गए हैं। शो के मेकर्स इन बचे हुए दिनों में ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहते हैं। हाल ही में कंटेस्टेंटस के घरवालों ने पड़ोसी बनकर शो में एंट्री ली। वही बिग बॉस के शुरुआत में आपको याद होगा की आकाश डडलानी ने बोला था कि बालीवुड के जाने-माने संगीतकार विशाल डडलानी उनके भाई हैं। जिसको लेकर घरवालों के साथ साथ सलमान ने भी उनका खूब मजाक बनाया था। यहां तक की सलमान खान खुद भी वीकेंड के वार में आकाश को डडलानी खानदान के आखिरी चिराग कहकर चिढ़ाते दिख जाते हैं।

इस बात सें आकाश की माँ को बहुत बुरा लगा था, जिस कारण अब उन्होंने यह ठाना है कि वो इस बात की सच्चाई लोगों के सामने लाकर ही रहेंगी। बिग बॉस के कल रात के एपिसोड में आकाश डडलानी की मां ने आशुतोष शिंदे, शारदा गुप्ता और रॉकी जायसवाल से बात करते हुए यह बताया कि, 'विशाल डडलानी के पिता और आकाश डडलानी के पिता सगे ताया-चाचा के बेटे हैं। जब आकाश भारत आया और उसने विशाल से कहा कि उसे म्यूजिक में अपना करियर बनाना है तो विशाल ने कहा की तुम खुद अपनी जगह बनाओ। जब आकाश ने बिग बॉस के घर में विशाल डडलानी का नाम लिया तो विशाल ने एक ट्वीट करके कहा की बिग बॉस के घर का प्रतियोगी आकाश डडलानी जो अपने आप को मेरा रिश्तेदार बताता हैं। मैंने पता किया है, वो मेरा दूर का रिश्तेदार हैं।' आकाश की मां ने यह भी बताया कि 'मेरी शादी की एलबम में तस्वीरें हैं और मैं इसे साबित करुंगी।' अब देखना होगा की विशाल डडलानी इस दावे पर क्या रिएक्शन आता हैं !!

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com