बिग बॉस 11 : #CONFIDENT ब्वॉयफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा हिना को बताया एक बड़ी स्टार है और नहीं है किसी पेड पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत!!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 03 Jan 2018 1:25:07

बिग बॉस 11 : #CONFIDENT ब्वॉयफ्रेंड ने किया बड़ा खुलासा हिना को बताया एक बड़ी स्टार है और नहीं है किसी पेड पब्लिसिटी स्टंट की जरूरत!!

बिग बॉस 11 के आखिरी बचे कुछ दिनों में अब हर रोज नया ट्विस्ट हो रहा है। 14 जनवरी 2018 को बिग बॉस 11 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन होगा और फिनाले वीक में पहुंचेने के लिए घर में बचे 6 कंटेस्टेंट पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं। वही इन दिनों हिना के ब्वॉयफ्रेंड हिना को लेकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे है हाल ही में Spotboy से बात करते हुए रॉकी जायसवाल ने हिना खान के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है। रॉकी ने बताया - 'हम लोगों को अपना रिश्ता किसी से छिपाने की जरूरत नहीं है। हमारा परिवार पहले से ही जानता था कि हम लोग रिलेशनशिप में हैं। यहां तक की हमारा परिवार काफी क्लोज है इसलिए जब टीवी पर उन्होंने हम लोगों को इस तरह से देखा तो बिल्कुल भी सरप्राइज नहीं थे।'

bigg boss 11,Salman Khan,hina khan,rocky,bigg boss news,tv show,reality tv show,entertainment,gossips ,बिग बॉस,सलमान खान,हिना खान,रॉकी जायसवाल

वही जब रॉकी से हिना खान के पेड सोशल मीडिया सपोर्ट की बात की गई तो उन्होंने इस बात से साफ तौर पर इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि 'पहली बात तो मुझे ट्रेंड के बारे में कुछ भी नहीं पता। सोशल मीडिया काफी अहमियत रखता है लेकिन इतना भी नहीं कि मैं पैसे देकर हिना के लिए सपोर्ट मांगू।' इसके साथ ही उन्होंने कहा - 'हिना एक बड़ी स्टार है और मुझे नहीं लगता कि उन्हें किसी भी तरह के सपोर्ट की जरूरत है।'

बता दे, रॉकी और हिना की मुलाकात 'ये रिश्ता क्या कहलाता' शो के दौरान ही हुई थी। रॉकी शो के एपिसोड प्रोड्यूसर थे और हिना लीड रोल में थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com