7 घंटे का समय और असहनीय दर्द सहकर इस TV एक्टर ने अपनी पीठ पर बनवाया पत्नी के चेहरे का टैटू

By: Priyanka Maheshwari Tue, 23 July 2019 12:58:38

7 घंटे का समय और असहनीय दर्द सहकर इस TV एक्टर ने अपनी पीठ पर बनवाया पत्नी के चेहरे का टैटू

शादी के 14 साल बाद भी तनाज ईरानी और बख्तियार ईरानी के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग है। इसका सबूत है बख्तियार ईरानी की पीठ पर बना तनाज ईरानी के फेस का टैटू। जी हां, 7 घंटे का समय और असहनीय दर्द सहकर बख्तियार ईरानी ने अपनी पीठ पर पत्नी तनाज ईरानी के फेस का टैटू बनवाया है। उनका ये टैटू बेहद शानदार और हैरान कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर इसे काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बख्तियार ने टैटू की फोटोज और वीडियो शेयर किया है। फोटो शेयर करते हुए बख्तियार ने पत्नी तनाज के लिए स्पेशल मैसेज भी लिखा है

bakhhtyaar irani,bakhhtyar irani gets a tattoo,wife tannaz irani,tattoo,tannaz irani face on bakhhtyar irani back,entertainment,bollywood news in hindi ,बख्तियार ईरानी, टैटू, तनाज ईरानी

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, बख्तियार ने टैटू पर कहा, 'मेरे शरीर पर तनाज का चेहरा हो ये मेरी लंबे समय से इच्छा रही है। वास्तव में, जब मैं कॉलेज में था, तो मैंने फैसला किया था कि जब भी मैं शादी करूंगा, अपनी पत्नी का टैटू अपनी बॉडी पर बनवाउंगा। हालांकि, अब तक मुझे ऐसा करने का कभी मौका नहीं मिला। हम हनीमून पर भी नहीं गए।'

bakhhtyaar irani,bakhhtyar irani gets a tattoo,wife tannaz irani,tattoo,tannaz irani face on bakhhtyar irani back,entertainment,bollywood news in hindi ,बख्तियार ईरानी, टैटू, तनाज ईरानी

बख्तियार ने कहा, 'इसलिए, हाल ही में, जब हमने अचानक ट्रिप पर जाने का फैसला किया, तो मैंने अपने सपने को पूरा करने का फैसला किया। टैटू पूरा होने में 7 घंटे का समय लगा और दर्द असहनीय था। मेरी आंखों में आंसू थे हंसते हुए बख्तियार ने हंसते हुए कहा पहली बार, मुझे तनाज के घुंघराले बालों से नफरत हुई और काश वो बाल्ड होती।'

बख्तियार के टैटू पर तनाज ने कहा, 'अपने पैरों (calf muscle) पर मेरा नाम और अपने हाथ पर बच्चों Zeus and Zara का नाम है। बख्तियार के नए टैटू ने मुझे शॉक्ड कर दिया था।'

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com