सलमान ने जताई 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने की इच्छा, तो पलट कर अमिताभ बच्चन ने दिया यह जवाब

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Aug 2018 1:06:18

सलमान ने जताई 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने की इच्छा, तो पलट कर अमिताभ बच्चन ने दिया यह जवाब

3 सितबंर से सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला 'कौन बनेगा करोड़पति Kaun Banega Crorepati' का 10वा सीजन एक बार फिर से फैंस को लुभाने के लिए तैयार है। इस शो को अभी तक मेगास्टार अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan के अलावा शाहरुख खान होस्ट कर चुके हैं, लेकिन हाल ही में सलमान खान Salman Khan ने अपने शो 'दस का दम' पर इच्छा ज़ाहिर की थी कि वह 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करना चाहेंगे।

चूंकि केबीसी के आने वाले 10वें सीजन को अमिताभ बच्चन ही होस्ट करने वाले हैं, वही जब अमिताभ से सलमान की केबीसी को होस्ट करने की इच्छा के बारे में पूछा गया तो बिग बी ने कहा, 'मैं कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए सलमान का स्वागत करता हूं।'

बता दें कि अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति' के 8 सीजन होस्ट कर चुके हैं, जबकि एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था और अब बिग भी वापस 10वें सीज़न के साथ लौट रहे हैं। अब जब बिग बी को सलमान के 'कौन बनेगा करोड़पति' को होस्ट करने से कोई गुरेज नहीं है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान इस शो के कौन से सीज़न को होस्ट करते हुए दिखेंगे। फिलहाल वह अपने शो 'दस का दम' के अलावा फिल्म 'भारत' की शूटिंग में बिज़ी हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com