OMG मुकेश अंबानी की पार्टी में बच्चन बहू ऐश्वर्या ने पहनी इतने लाख की ड्रैस

By: Priyanka Maheshwari Sat, 09 Dec 2017 6:05:33

OMG मुकेश अंबानी की पार्टी में बच्चन बहू ऐश्वर्या ने पहनी इतने लाख की ड्रैस

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्लैमरस एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन को विश्वसुन्दरी का खिताब मिल चुका है। जब भी वे किसी पार्टी या इवेंट में जाती हैं तो लोगों की निगाहें उन्ही पर टिक जाती हैं। 44 की ‌उम्र में भी आजकल की नई हीरोइनों को भी फैशन के मामले में पीछे छोड़ देती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या को अंबानी की डिनर पार्टी में देखा गया था।

यहां ऐश्वर्या गोल्डन कलर की ट्यूब ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। पार्टी में ऐश को देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट गए थे। हल्‍के मेकअप और खुले बालों में ऐश्वर्या बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अंबानी की पार्टी में ऐश पति अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थीं। ऐश ने जो ड्रेस पहनी थी वो डिजाइनर आस्‍था शर्मा ने डिजाइन की है। आस्‍था ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ऐश की तस्वीरें शेयर की थीं। अगर ऐश की ड्रेस के बारें में बात की जाए तो इस ड्रेस का नाम गोल्डन का सिमिर है। इस ड्रेस में 85% पोलिस्टर है और 15% सिल्क। इसे एक तरह से गाउन भी कहा जा सकता है। tuxedo gown द्वारा बेचे जा रहा इस गाउन की कीमत जानकर आप आश्चर्य में पड़ जाने वालें हैं। इस गाउन की कीमत है 3,73,905 लाख रूपये। लेकिन ऐश्वर्या के लिए तो यह छोटी से बात होगी। वैसे भी जिस कम्पनी ने इस ड्रेस को बनाया होगा उसने खुद ऐश्वर्या को पैसे दिए होंगे इस ड्रेस पहनने के लिए।

Aishwarya Rai Bachchan,mukesh ambani party,dress,bollywood,bollywood gossips

Aishwarya Rai Bachchan,mukesh ambani party,dress,bollywood,bollywood gossips

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com