इन उपायों की मदद से सर्दियों में भी बनी रहेगी हाथों की खूबसूरती

By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 Nov 2023 12:46:12

इन उपायों की मदद से सर्दियों में भी बनी रहेगी हाथों की खूबसूरती

सर्दियों के इस मौसम में त्वचा के रूखेपन की समस्या सामने आती रहती हैं। इसी के साथ ही प्रदूषण और धूल-मिट्टी के कारण त्वचा की रंगत खोने लगती हैं। खासतौर से इस मौसम में हाथों का ख़ास ख्याल रखना होता हैं क्योंकि हाथों की त्वचा पर मृत कोशिकाएं जमा होने से कालापन होने लगता हैं और इनके फटने का भी डर बना रहता हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से हाथों की बेजान त्वचा को बड़ी आसानी से दमकता हुआ और खूबसूरत बनाया जा सकता हैं।

winter hand care tips,cold weather hand skincare,hand care in winter,winter hand care routine,protecting hands in winter,dry skin hand care tips,moisturizing for winter hands,winter hand hydration tips,cold season hand care,winter hand protection,hand moisturizing in winter,winter hand health,winter hand beauty tips,cold weather hand remedies,protective hand care in winter,winter hand nourishment,chapped hands care,winter hand sos,winter hand spa,healing dry hands in winter,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में,त्वचा की देखभाल,सर्दियों के टिप्स,हाथों की सुंदरता

- हाथों और पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए कालापन दूध और सेंधा नमक का इस्तेमाल करें। इसके लिए आपको 2 चम्मच सेंधा नमक में 2 चम्मच कच्चा दूध मिलाना है। आप चाहे तो इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। तैयार पेस्ट से अपने हाथों पैरों पर हल्के हाथ से स्क्रब करें। ये पेस्ट देखते ही देखते आपके हाथों पैरों को आपकी स्किन के कालेपन को दूर कर खूबसूरत तो बनाएगा साथ ही साथ आपकी स्किन को मुलायम और चमकदार बनाएगा।

- 2 चम्मच चन्दन पाउडर में टमाटर, खीरे और नींबू के रस के अच्छे से मिला लें। तैयार पेस्ट के अपने हाथों और पैरों पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें और इसके बाद पानी से धो लें। हफ्ते में दो बार इसका प्रयोग करने से आपके काले हाथ और पैर का कालापन दूर हो जाएगा।

winter hand care tips,cold weather hand skincare,hand care in winter,winter hand care routine,protecting hands in winter,dry skin hand care tips,moisturizing for winter hands,winter hand hydration tips,cold season hand care,winter hand protection,hand moisturizing in winter,winter hand health,winter hand beauty tips,cold weather hand remedies,protective hand care in winter,winter hand nourishment,chapped hands care,winter hand sos,winter hand spa,healing dry hands in winter,ब्यूटी टिप्स,ब्यूटी टिप्स हिंदी में,त्वचा की देखभाल,सर्दियों के टिप्स,हाथों की सुंदरता

- संतरे के छिलकों को अच्छे से सूखा लें। सूखे हुए छिलकों को पीसकर पाउडर तैयार कर लें। पाउडर में दूध डालकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाए। तैयार किए गये पेस्ट को अपने हाथ और पैरों पर लगाएं। पेस्ट सूखने के बाद अपने हाथ पैरों को पानी से धो दें। आपकी स्किन का कालापन दूर करने के लिए यह सबसे बेहतरीन नुस्खा है।

- हाथों की त्वचा को चमकाने के लिए आप चाहे तो हाथों में थोड़ी सी चीनी और साथ में दो से तीन बूंद नींबू के रस की लेकर हाथों के पिछले हिस्से पर रगड़े। फिर ठंडे पानी से हाथ धो लें। ये तरीका त्वचा की रंगत निखारने के साथ ही त्वचा पर जमी डेड स्किन भी हटाएगा। जिससे हाथों में प्राकृतिक चमक नजर आने लगेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com