देना चाहती है चेहरे को आकर्षक लुक, आंखों की शेप के अनुसार चुने आईलाइनर

By: Ankur Tue, 19 Feb 2019 3:24:30

देना चाहती है चेहरे को आकर्षक लुक, आंखों की शेप के अनुसार चुने आईलाइनर

हर लड़की की चाहत होती है अपने चेहरे को आकर्षक दिखाना और इसमें उनकी मदद करता है उनकी आँखों का आईलाइनर। जी हाँ, आँखे ही होती है जो चेहरे को आकर्षक बनाने का काम करती हैं और ऐसें में आईलाइनर की बहुत आवश्यकता होती हैं। लेकिन अगर आप अपनी आँखों को परफेक्ट लुक देना चाहती है तो इसके लिए जरूरी है की आँखों की शेप के अनुसार ही आईलाइनर का चुनाव किया जाए जो आपकी आँखों को ख़ूबसूरत बनाने का काम करेगा। तो आइये जानते है इससे जुड़ी पूरी जानकारी।

* आलमंड आई शेप

बादाम शेप की आंखें बड़ी ही खूबसूरत लगती हैं। इस शेप में बाहर के कॉर्नर में नैचुरल लिफ्ट होता है और इस वजह से कभी-कभी नीचे की लैश लाइन ऊपर की लैश लाइन से थोड़ी सी बड़ी दिखाई देती है। तो इनको बराबर करने के लिए डार्क कलर की पेंसिल या शैडों को आंखों के बाहर के नीचे वाले कॉर्नर पर इस्तेमाल करें। ऐसे में विंग्ड आईलाइनर और कॉर्नर को फिल्क्स लुक दें।

eyeliner according to eyeshape,tips to apply eyeline,beauty tips,makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, खूबसूरत आँखें, आँखों के अनुसार आईलाइनर, आईलाइनर टिप्स

* स्मॉल आईज

स्मॉल आईज हैं तो कभी भी अपनी आंखों की बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर लगाने से बचें। लाइनर को टॉप लैश लाइन से पतली लाइन के साथ स्टार्ट करें और एंड पर आकर इसे हल्का मोटा कर दें।

* बड़ी आंखों की मदहोशी

अगर आपकी आंखें बड़ी-बड़ी हैं तो आप खुद को लकी फील करा सकती हैं क्योंकि आपको ज्यादा रूल फॉलो करने की जरूरत नहीं है। आप कैट आईलाइनर और विंग्ड स्टाइल दोनों को कभी भी बेहिचक लगा सकती हैं।

* वाइड सेट आई

इस तरह की आंखे एक दूसरे से सामान्य से ज़्यादा दूरी पर होती है। अधिकतर लड़कियों की आई शेप यहीं होता है। इस आई शेप को ऐसे मेकअप की जरूर होती जो आंखों की दूरी को कम दिखाएं और आईलाइनर उस पर सूट भी करें। राउंड शेप और चौड़ी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है।

eyeliner according to eyeshape,tips to apply eyeline,beauty tips,makeup tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, खूबसूरत आँखें, आँखों के अनुसार आईलाइनर, आईलाइनर टिप्स

* राउंड शेप्ड आईज

राउंड शेप्ड आंखें बड़ी और चौड़ी होती हैं और ऐसी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है।

* बादाम के जैसी आंखें

अगर आपकी आंखों की बनावट बिल्कुल बादाम के आकार की जैसी है तो आप विंग्ड आईलाइनर स्टाइल को लगाएं और इसके एंड पर इसे फिल्क्स का अंदाज दें।

* हुडेड आई शेप

हुडेड आई शेप में आंखे खोलने पर लिड आई लिड नजर नहीं आती। इस तरह की आंखों को ऐसे मेकअप की जरूरत होती है जो हुड एरिया को छोटा दिखाएं। डार्क आईशैडो का इस्तेमाल करें। इसे फिर इसे क्रीज से ऊपर आईशैडो तक ले जाएं। टॉप वॉटरलाइन को टाइटलाइन करें और लैश के बेस को भी मोटा करें। फिर मस्कारे के कई कोट लगाएं।

* उभरी हुई आंखें

ऐसे आंखों का आकार थोडा़ उभरा होता है और पलकों का साइज भी काफी बड़ा होता है। आप अपनी आंखों पर स्टार्टिंग लाइन से लेकर एंड कॉर्नर तक मोटा या पतला एक जैसा लाइनर लगा सकती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com