इन 4 तरीकों से बनाए अपनी पलकों को घना व लंबा
By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 8:08:50
आंखों की सुंदरता महिलाओं की सुंदरता को बढाने का काम करती हैं। इसके लिए कई महिलाऐं नकली पलकें लगाती हैं और आंखों का आकर्षण बढाती हैं। सुंदर, घनी, लंबी व मजबूत पलकें आपकी सुंदरता को और बढ़ाती हैं। लेकिन प्राकृतिक सुंदरता से अच्छा कुछ नहीं हैं। ऐसे में आप पाकृतिक उपायों की मदद ले सकते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे ही उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनकी मदद से पलकों को घना व लंबा बना जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
ग्रीन- टी
ग्रीन- टी में मौजूद एंटी- ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसे पीने से जहां सेहत को कई फायदे मिलते हैं। फिर इसे पलकों पर लगाने से भी इसे घना करने में मदद मिलती है। इसके लिए ग्रीन- टी को गर्म पानी में डुबो कर तैयार करें। फिर तैयार मिश्रण को ठंडा कर कॉटन की मदद से पलकों पर लगाएं। इससे पलके लंबी, घनी होने के साथ मजबूत भी बनेगी।
पेट्रोलियम जेली
अपनी पलकों पर थोड़ी सी पेट्रोलियम जेली मसादज करने से भी पलके घने व लंबी होती है। इसे लगाने के लिए पेट्रोलियम जेली को से पलकों की हल्के हाथों से मसाज करें। अगले दिन इसे पानी से साफ कर लें।
ऑलिव ऑयल
ऑलिव ऑयल पौष्टिक गुणों से भरा होता है। जहां इस तेल से सिर की मसाज करने से बाल लंबे, घने और सुंदर होने में मदद मिलती है, वहीं इसे पलकों पर लगाने से पलकों में मजबूती आती है। इसे लगाने के लिए हाथों में इसकी कुछ बूंदों को लेकर मसाज कर सकते हैैं। नहीं तो आप कॉटन में थोड़ा सा तेल लगाकर पलकों पर लगा सकते हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार लगाने से ही आपको फर्क महसूस होगा।
नारियल तेल
बालों और त्वचा के लिए नारियल का तेल बेहद फायदेमंद माना जाता है। इसे बालों और स्किन पर लगाने के साथ खाया भी जा सकता है। ऐसे में इस तेल की कुछ बूंदों को हाथों में लेकर या रूई में डुबो कर पलकों पर लगाने से पलके लंबी, घनी, मजबूत व काली होने में मदद मिलती है।
ये भी पढ़े :
# प्राइवेट पार्ट का कालापन दूर करें आसानी से, आजमाए ये नुस्खें
# अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा यह घरेलू नुस्खा, जरूर आजमाकर देखें
# आपके चहरे की चमक बढ़ाएगा दूध-ब्रेड से बना यह फेस पैक
# ये प्राकृतिक उपाय दिलाएंगे आपको स्वस्थ और आकर्षक नाखून
# घर बैठे इन तरीकों से करें हेयर स्पा, मिलेंगे चमकदार और मजबूत बाल