इन मेकअप टिप्स की मदद से बनाए खुद को प्रोफेशनल, जानें और आजमाकर देखें

By: Ankur Tue, 26 Mar 2019 3:51:45

इन मेकअप टिप्स की मदद से बनाए खुद को प्रोफेशनल, जानें और आजमाकर देखें

महिलाऐं घर से बाहर निकलने से पहले मेकअप करना कभी नहीं भूलती है क्योंकि इसकी वजह से वे और भी खूबसूरत दिख पाती है। ऐसे में मेकअप की महत्ता भी बहुत बढ़ जाती है और हर प्रयोजन के लिए इसका अलग इस्तेमाल होने लगता हैं। उसी तरह से सबसे अहम होता है ऑफिस जाते समय किया गया मेकअप जो संतुलित अवस्था में होना चाहिए और आपको प्रोफेशनल लुक देता हुआ हो। इसलिए आज हम आपके लिए मेकअप के टिप्स लेकर आए है जो आपको प्रोफेशनल लुक देने में मदद करेंगे। तो आइये जानते है इनके बारे में।

* नेचुरल रोजी ब्लश

अपने गालों में केवल एक बार रोजी यानि की गुलाबी शेड का इस्तेमाल करें। इसे ज्यादा हाईलाइट ना होने दें और आप नेचुरल लुक पाने की कोशिश करें।

makeup tips,tips to look professional,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, खूबसूरत चेहरा, प्रोफेशनल लुक के मेकअप टिप्स

* मैट या न्यूड लिपस्टिक का इस्तेमाल करें

वर्कप्लेस में चमकीली और ग्लॉसी लिपस्टिक कभी भी अच्छी नहीं लगती है, इसलिए आप भी रेड, हॉट और ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल करना बिल्कुल बंद कर दें। आप या तो न्यूड या फिर रोजी शेड की लिपस्टिक का इस्तेमाल कर अपने लिप्स को बेहतरीन बना सकती हैं। यह आपको प्रोफेशनल लुक देने में मदद करेंगे।

* लाइट मस्कारा का इस्तेमाल करें

हमारे चेहरे का सबसे सुंदर हिस्सा आंखे होती हैं, यह हमारी पर्सनेलिटी को निखारने में मदद करती है, लेकिन आंखों पर ज्यादा मेकअप करना भी बेकार होता है। इससे वर्कप्लेस में आपकी इमेज खराब होती है। इसलिए ऑफिस में लाइट और सिंपल मस्कारे का ही इस्तेमाल करें।

makeup tips,tips to look professional,beauty tips ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, खूबसूरत चेहरा, प्रोफेशनल लुक के मेकअप टिप्स

* आंखों पर स्मोकी लुक न अपनाएं

आंखों में स्मोकी लुक हमें तब कैरी करना चाहिए जब हम किसी पार्टी के लिए जा रहीं हो, ऑफिस जाने के लिए आप कभी भी स्मोकी आई लुक का इस्तेमाल ना करें। आप सिंपल पतले आईलाइनर और काजल का इस्तेमाल कर अपने लुक को ऑफिस के लिए तैयार कर सकती हैं।

* अपने नेल्स को बेहतरीन शेप दें

आप अगर ऑफिस में चमकीली नेल पेंट का इस्तेमाल करती हैं, तो हम आपको बता दें कि यह आपके प्रोफेशनल लुक पर बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। चमकीली नेल पेंट लगाने से बेहतर है कि आप अपने नाखूनों को मैनीक्योर करवा लें और फिर एक न्यूड कलर को अपने नेल्स पर लगाएं। इससे आपके नेल्स को नया लुक मिलेगा और ऑफिस में यह लुक बेहतर भी लगेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com