इंटिमेट पलों के बाद भी टिका रहेगा सेक्स प्रूफ मेकअप, आया काफी डिमांड में

By: Ankur Fri, 17 Jan 2020 8:29:01

इंटिमेट पलों के बाद भी टिका रहेगा सेक्स प्रूफ मेकअप, आया काफी डिमांड में

आजकल मेकअप के कई तरीके आने लगे हैं जो कि समय के साथ आपको भी आगे बढ़ाते हैं। पहले के समय में लड़कियां इंटिमेट पलों को बिताने से कतराती थी कि कहीं उनका मेकअप ना खराब हो जाए। लेकिन अब इंटरनेट पर सेक्स-प्रूफ मेकअप को लेकर काफी चर्चा है जिसकी मदद से लड़कियां इंटिमेट पलों के बाद भी अपनी खूबसूरती बनाए रखती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

beauty tips,beauty tips in hindi,makeup tips,sex proof makeup ,ब्यूटी टिप्स, ब्यूटी टिप्स हिंदी में, मेकअप टिप्स, सेक्स प्रूफ मेकअ

दरअसल, ये ऐसे मेकअप प्रॉडक्ट्स हैं जो सेक्स सेशन के बाद भी मेकअप को पहले की तरह ही रखता है। मेकअप ना तो खराब होता है और ना ही बेडशीट पर कोई दाग फैलता है। बता दें कि सेक्स-प्रूफ मेकअप प्रॉडक्ट की काफी डिमांड हो रही है। न्यूज रिपोर्ट्स से पता चलता है कि हीक्स कॉस्मेटिक्स सेक्स-प्रूफ मेकअप की नई रेंज लेकर आए हैं। इस रेंज में जैल, पाउडर और पेस्ट्स शामिल हैं। ये विशेष रूप से फीमेल एस्कॉर्ट्स के लिए डिजाइन किए गए हैं लेकिन फीमेल एस्कॉर्ट्स के लिए लाए गए ये प्रॉडक्ट्स अन्य महिलाओं को भी लुभा रहे हैं।

दुनियाभर की महिलाओं का ध्यान खींच रहे इस ब्यूटी रेंज में तकरीबन 25 प्रोडक्ट्स हैं जिसमें लिपस्टिक, आई-लाइनर और आईशैडो आदि शामिल हैं। इनकी खासियत बताई जा रही है कि ये दाग नहीं छोड़ती हैं। इन मेकअप प्रॉडक्ट्स के लेकर लोगों की दिलचस्पी देखने के बाद कंपनी लॉस एंजेल्स, कैलिफोर्निया में इसके स्टोर खोलने के बारे में सोच रही है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com