चेहरे के लिए कितना लाभ दायक है खीरा

By: Sandeep Gupta Tue, 23 May 2017 4:24:33

चेहरे के लिए कितना लाभ दायक है खीरा

गर्मियों मे हमारी स्किन रुखी बेजान सी हो जाती है। इससे हम बड़ा ही असहज सा महसूस करते है। बेजान त्वचा मे फिर से निखार लाने के लिए हमे खीरे से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए। खीरे के उपयोग से हमारा चेहरा खुबसूरत होने के साथ साथ पानी की समस्या से भी निजात दिलाता है। इसके अलावा खीरा हमारी त्वचा को टाइट भी रखता है। खीरे से बना स्क्रबर भी उपयोग मे लिया जाये तो भी चेहरे पर से ब्लैकहैड और आँखों के नीचे डार्क सर्किल को भी दूर किया जा सकता है। खीरे मे बहुत सारे पोषक तत्व होते है जो त्वचा को प्राकर्तिक रूप से खुबसूरत बनाये रखता है।

खीरे के तरह तरह के फेस पैक....

different type of facial from cucumber,cucumber facial,face treatment,healthy face tips,beauty tips for face

1. ओट्स,दही और शहद के साथ :
विधि : इसके लिए आधे खीरे को मिक्सी मे अच्छे से पीस ले फिर इसमें एक चम्मच ओट्स, दही और शहद मिलाकर इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये। 20 मिनट लगाये फिर ठन्डे पानी से मुहं धो ले। खीरे के साथ ओट्स, दही और शहद को चेहरे पर लगाने से त्वचा पर निखार आता है।

2. नींबू और अंडे के साथ :
विधि :
खीरे के पेस्ट मे नींबू का रस और अंडे का सफेद भाग को मिलाये। तत्पश्चात इसे ड्राई स्किन(सुखी त्वचा) पर लगाये इससे त्वचा मुलायम होगी और साथ ही साथ मुहांसे भी दूर होंगे। इस मिश्रण कम से कम 20 से 25 मिनट के लिए रखे।

3. शहद,नींबू और पुदीना के साथ
यह मिश्रण त्वचा को अन्दर से हाइड्रेट करता है। इस पेस्ट को बनाने के लिए नींबू, शहद और पुदीने की पत्तियों को एक साथ मिला ले फिर इसमें खीरे की 4-5 चम्मच खीरे के रस को मिलाये इस पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए लगाये फिर साधारण पानी से मूंह धो ले।

different type of facial from cucumber,cucumber facial,face treatment,healthy face tips,beauty tips for face

4. गुलाब जल और मुल्तानी मिटटी के साथ
विधि : यह पेस्ट चेहरे पर से मुहांसों को हटाने मे सहायक होता हैI इस मिश्रण को बनाने के लिए 3 चम्मच खीरे का रस और 12 गुलाब जल की बूंदे लेकर उसमे थोड़ी सी मुल्तानी मिटटी मिलाकर इसे अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक के लिए लगाये तत्पश्चात मुहं धो ले I

5. धनिया, चावल और नींबू के साथ
विधि : आधे कटे खीरे मे 25 ग्राम धनिये की पत्ती के साथ पीस ले फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच चावल का आटा मिलाकर अच्छे मिलाये इस मिश्रण को चेहरे पर चारो तरफ घुमाते हुए लगायेI 10 मिनट बाद मुहं धो ले इससे चेहरे पर मोजूद दाग धब्बे दूर होंगेI

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com